प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार, 13 दिसंबर को औपचारिक रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का शुभारंभ करेंगे। महाकुंभ मेले की शुरूआत प्रधानमंत्री मोदी के गंगा पूजन के साथ ही हो जाएगी। यह पहला अवसर है कि किसी कुंभ मेले की शुरुआत प्रधानमंत्री के पूजन और कलश स्थापना के साथ होगी। प्रधानमंत्री इस मौके पर प्रयागराज को करीब सात हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की भी सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज में दोपहर 12:15 बजे के करीब संगम नोज पर पूजा और दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:40 बजे के करीब अक्षय वट वृक्ष पूजा कर हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा करेंगे। दोपहर 1:30 बजे के करीब प्रधानमंत्री महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे के करीब वे प्रयागराज में 6670 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी- ROB) या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कें जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी।
स्वच्छ और निर्मल गंगा के लिए प्रधानमंत्री मोदी गंगा नदी की ओर जाने वाले छोटे नालों के अवरोधन, दोहन, मोड़ और उपचार की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री पेयजल और बिजली से संबंधित कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी प्रमुख मंदिर गलियारों का उद्घाटन करेंगे जिनमें भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा, अक्षयवट गलियारा, हनुमान मंदिर गलियारा शामिल होंगे। ये परियोजनाएं श्रद्धालुओं की पहुंच को आसान बनाएंगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देंगी।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी कुंभ सहायक चैटबॉट भी लॉन्च करेंगे। यह महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं को यहां आयोजित कार्यक्रमों के बारे में मार्गदर्शन और अपडेट देने का काम करेगा।
महाकुंभ मेले के दौरान आप प्रयागराज हेरिटेग वॉक का भी आनंद ले सकते हैं।
As we prepare for the grand Mahakumbh 2025, let this heritage walk immerse you in the vibrant heritage that makes Prayagraj the epicentre of spirituality.
Click on the link to explore: https://t.co/vWLgUbpYZL pic.twitter.com/UKHpmp6qmm
— Incredible!ndia (@incredibleindia) December 11, 2024