प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के धार जिले का दौरा करेंगे। यहां वे महिलाओं, बच्चों और जनजातीय समुदायों के स्वास्थ्य और विकास पर केंद्रित कई बड़ी योजनाओं और अभियानों की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे के करीब ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ और ‘आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’ (पोषण माह) अभियान का शुभारंभ करेंगे। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में चलाया जाएगा और इसे महिलाओं और बच्चों के लिए अब तक का सबसे बड़ा स्वास्थ्य अभियान माना जा रहा है।
इस अभियान के तहत एक लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जो कि देश के हर जिले, ब्लॉक और गांव स्तर तक पहुंचेंगे। इन शिविरों में एनीमिया, टीबी, सिकल सेल, गैर-संचारी रोग, प्रसवपूर्व देखभाल, टीकाकरण, पोषण, मानसिक स्वास्थ्य और मासिक धर्म स्वच्छता से जुड़े मामलों की जांच और इलाज की सुविधा दी जाएगी। मेडिकल कॉलेजों और निजी अस्पतालों के डॉक्टर इन शिविरों में विशेषज्ञ सेवाएं देंगे, जैसे स्त्री रोग, बाल रोग, नेत्र रोग, त्वचा रोग और मनोचिकित्सा। इसके अलावा, आयुष सेवाएं जैसे योग सत्र, आयुर्वेदिक परामर्श और स्वस्थ जीवनशैली से जुड़ी गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।
गर्भवती महिलाओं की सहायता के लिए प्रधानमंत्री ‘सुमन सखी’ नाम का एक चैटबॉट भी लॉन्च करेंगे, जो खासतौर पर ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों की महिलाओं को समय पर सही जानकारी देने में मदद करेगा। प्रधानमंत्री ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’ के तहत एक क्लिक से देशभर की करीब 10 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे पैसा ट्रांसफर भी करेंगे, जिससे मातृत्व लाभ सीधे महिलाओं को मिल सकेगा।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम सिकल सेल एनीमिया के खिलाफ उठाया जाएगा। प्रधानमंत्री इस मौके पर एक करोड़वां सिकल सेल स्क्रीनिंग और परामर्श कार्ड वितरित करेंगे, जिससे इस बीमारी के खिलाफ जन-जागरूकता और इलाज दोनों को बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ‘आदि सेवा पर्व’ की शुरुआत भी करेंगे, जो जनजातीय इलाकों में सेवा आधारित गतिविधियों की एक श्रृंखला है। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, स्वच्छता, जल संरक्षण, आजीविका और पर्यावरण जैसे विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही ‘जनजातीय ग्राम विजन 2030’ के तहत हर गांव के लिए विकास की एक लंबी योजना बनाई जाएगी।
उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में एक बड़ा कदम ‘पीएम मित्र पार्क’ के रूप में उठाया जा रहा है। प्रधानमंत्री धार में इस पार्क का उद्घाटन करेंगे, जो 2,150 एकड़ में फैला एक अत्याधुनिक टेक्सटाइल पार्क होगा। इसमें कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, सोलर एनर्जी प्लांट और आधुनिक सड़कें जैसी सुविधाएं होंगी। इससे न केवल किसानों को कपास की बेहतर कीमत मिलेगी, बल्कि 3 लाख से अधिक लोगों को रोज़गार मिलने की संभावना भी है।
इस पूरे दौरे में प्रधानमंत्री का जोर केवल योजनाओं की घोषणा पर नहीं, बल्कि जमीनी बदलाव लाने पर है। ‘एक बगिया मां के नाम’ पहल के तहत वे एक महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य को पौधा भेंट करेंगे और इस अभियान के तहत राज्य में 10,000 से अधिक महिलाएं “मां की बगिया” तैयार करेंगी। इस पहल से महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा।