Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी आज जम्मू-कश्मीर को देंगे 3300 करोड़ की विकास परियोजनाओं की...

प्रधानमंत्री मोदी आज जम्मू-कश्मीर को देंगे 3300 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 20 जून को जम्मू और कश्मीर को 3,300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वो जम्मू और कश्मीर में 1,500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 84 प्रमुख विकास परियोजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन करने के साथ 1,800 करोड़ रुपये की लागत वाली कृषि और सम्बद्ध क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धात्मकता सुधार परियोजना (जेकेसीआईपी) का भी शुभारंभ करेंगे।

अपने जम्मू-कश्मीर दौरे में प्रधानमंत्री सबसे पहले शाम छह बजे के करीब श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में ‘एम्पॉवरिंग यूथ, ट्रान्सफार्मिंग जे एंड के’ (युवाओं को सशक्त बनाना, जम्मू-कश्मीर में बदलाव लाना) कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम इस क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, जो प्रगति को दर्शाता है और उपलब्धि हासिल करने वाले युवाओं को प्रेरित करता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री स्टालों का निरीक्षण करेंगे और राज्य के युवाओं से बातचीत भी करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री 1,500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 84 प्रमुख विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन में सड़क अवसंरचना, जलापूर्ति योजनाएं और उच्च शिक्षा में इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री चेनानी-पटनीटॉप-नाशरी खंड के सुधार, औद्योगिक संपदाओं के विकास और 6 सरकारी डिग्री कॉलेजों के निर्माण जैसी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी 1,800 करोड़ रुपये की लागत वाली कृषि और सम्बद्ध क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धात्मकता सुधार (जेकेसीआईपी) परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे। यह परियोजना जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों के 90 ब्लॉकों में लागू की जाएगी। 15 लाख लाभार्थियों को कवर करते हुए इसकी पहुंच तीन लाख परिवारों तक होगी। प्रधानमंत्री सरकारी सेवा में नियुक्त दो हजार से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र भी सौपेंगे।

Leave a Reply