Home समाचार समुद्र से समृद्धि: प्रधानमंत्री मोदी कल गुजरात को देंगे 26,354 करोड़ रुपये...

समुद्र से समृद्धि: प्रधानमंत्री मोदी कल गुजरात को देंगे 26,354 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 सितंबर को गुजरात का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री भावनगर में ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं सिर्फ गुजरात ही नहीं, बल्कि देशभर में समुद्री और बुनियादी ढांचे के विकास को गति देने वाली हैं। प्रधानमंत्री सुबह 10:30 बजे भवनगर में आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री इस दौरे में समुद्री क्षेत्र से जुड़ी 7,870 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें मुंबई में बने आधुनिक International Cruise Terminal, कोलकाता के श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट पर नया कंटेनर टर्मिनल, Paradip Port, Tuna Tekra Multi-Cargo Terminal, Ennore, Chennai और Car Nicobar जैसे महत्वपूर्ण बंदरगाहों पर नई सुविधाओं का विकास शामिल है। इसके अलावा कांडला पोर्ट पर ग्रीन बायो-मेथनॉल प्लांट और वाराणसी व पटना में शिप रिपेयर सुविधाओं की भी नींव रखी जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी भावनगर के Chhara Port पर HPLNG Regasification Terminal का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा गुजरात IOCL रिफाइनरी में Acrylics & Oxo Alcohol प्रोजेक्ट, 600 मेगावाट की Green Shoe Initiative, किसानों के लिए PM-KUSUM योजना के तहत 475 मेगावाट का सोलर फीडर, 45 मेगावाट का Badeli Solar PV प्रोजेक्ट और कच्छ के धोरडो गांव का संपूर्ण सौरकरण शामिल है। स्वास्थ्य क्षेत्र में भावनगर और जामनगर के सरकारी अस्पतालों के विस्तार, और 70 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण जैसी परियोजनाएं भी इस दौरे का हिस्सा हैं।

प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान Dholera Special Investment Region (DSIR) का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे। यह क्षेत्र एक आधुनिक, हरित औद्योगिक शहर के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो स्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर और वैश्विक निवेश को आकर्षित करने के उद्देश्य से तैयार किया जा रहा है। इसके बाद वे लोथल में निर्माणाधीन National Maritime Heritage Complex (NMHC) की प्रगति की समीक्षा करेंगे। लगभग 4,500 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह केंद्र भारत की प्राचीन समुद्री परंपराओं को संरक्षित करने के साथ-साथ पर्यटन, शोध, शिक्षा और स्किल डेवेलपमेंट का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।

‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम और इससे जुड़ी परियोजनाएं भारत की समुद्री शक्ति को आर्थिक ताकत में बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी का मानना है कि पोर्ट मॉडर्नाइजेशन, शिपबिल्डिंग, ग्रीन एनर्जी, और कोस्टल कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में तेज विकास भारत को वैश्विक स्तर पर एक प्रमुख समुद्री राष्ट्र के रूप में स्थापित करेगा।

Leave a Reply