Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी 16 फरवरी को रखेंगे महाराजा सुहेलदेव स्‍मारक और चित्‍तौरा झील...

प्रधानमंत्री मोदी 16 फरवरी को रखेंगे महाराजा सुहेलदेव स्‍मारक और चित्‍तौरा झील के विकास कार्य की आधारशि‍ला

SHARE
file

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 16 फरवरी को 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से उत्‍तर प्रदेश में बहराइच में महाराजा सुहेलदेव स्‍मारक और चित्‍तौरा झील के विकास कार्य की आधारशि‍ला रखेंगे। ये समारोह महाराजा सुहेलदेव की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।

इस परियोजना में महाराजा सुहेलदेव की एक अश्वरोही प्रतिमा की स्‍थापना के साथ कैफे, गेस्‍टहाऊस और बाल उद्यान जैसी विभिन्‍न पर्यटक सुविधाओं का विकास करना शामिल हैं।

महाराजा सुहेलदेव का देश के लिए समर्पण और सेवा सभी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। इस स्मारक स्थल के विकास से देश, महाराजा सुहेलदेव की वीर गाथा से बेहतर ढंग से परिचित हो सकेगा और पर्यटकों की संख्‍या में भी बढ़ेगी।

Leave a Reply