Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी 21 फरवरी को करेंगे पहले SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी 21 फरवरी को करेंगे पहले SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव का उद्घाटन

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 फरवरी को सोल (SOUL- School of Ultimate Leadership) लीडरशिप कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। सोल लीडरशिप कॉन्क्लेव के पहले संस्करण का आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम में किया जा रहा है। प्रधानमंत्री इस अवसर पर सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे। भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे इस कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

सोल लीडरशिप कॉन्क्लेव का आयोजन 21 से 22 फरवरी तक किया जाएगा। इस दो दिवसीय सोल लीडरशिप सम्‍मेलन में विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज अपने अनुभवों को साझा करेंगे। इसमें राजनीति, खेल, कला और मीडिया, आध्यात्मिक दुनिया, सार्वजनिक नीति, व्यवसाय और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी हस्तियां शामिल होंगी। वे अपनी प्रेरक जीवन यात्राएं उपस्थित लोगों के सामने रख नेतृत्व से संबंधित पहलुओं पर चर्चा करेंगे।

यह सम्‍मेलन सहयोग और विचार नेतृत्व के एक इकोसिस्‍टम को बढ़ावा देगा। इससे युवाओं को एक नई प्रेरणा मिल सकेगी और उन्हें नाकामी- कामयाबी दोनों से सीखने का मौका मिलेगा।

SOUL गुजरात में स्थापित एक प्रमुख लीडरशिप संस्थान है। यह संस्थान जनसेवकों को जनहित को लेकर सक्षम बनाएगा। इसका मकसद योग्य लोगों में ट्रेनिंग के जरिए राजनीतिक नेतृत्व को व्यापक बनाना है। इसका उद्देश्य उन लोगों को जोड़ना है, जो राजनीतिक परिवारों से ना होते हुए भी अपनी योग्यता, प्रतिबद्धता और जनसेवा के जरिए आगे बढ़ते हैं। यह संस्थान उनमें नेतृत्व से जुड़ी सोच, कौशल और विशेषज्ञता प्रदान करेगा जिससे वे आज की जटिल चुनौतियों को बेहतर तरीके से समझ कर उसका सामाधान कर सके।

Leave a Reply