Home समाचार सपने होंगे साकार, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे हैदराबाद मेट्रो रेल का उद्घाटन

सपने होंगे साकार, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे हैदराबाद मेट्रो रेल का उद्घाटन

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को बहुप्रतीक्षित हैदराबाद मेट्रो रेल का उद्घाटन करेंगे। पहले चरण में नगोले और मियापुर के बीच 30 किलोमीटर लंबी मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत प्रधानमंत्री दोपहर बाद सवा दो बजे मियापुर स्टेशन से करेंगे। इस मार्ग में 24 स्टेशन होंगे। उद्घाटन यात्रा के दौरान पीएम मोदी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव मियापुर से कुकतपल्ली तक मेट्रो से जाएंगे और वापस भी आएंगे। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हैदराबाद मेट्रो रेल के उद्घाटन के बाद हैदराबाद के लोगों का सपना साकार होने जा रहा है। यात्रियों की संख्या और मांग को देखते हुए इस मेट्रो सेवा का परिचालन सुबह साढ़े पांच बजे से रात 11 बजे तक होगा।

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट (GES-2017) में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद पहुंच चुकी हैं। तीन दिवसीय समिट का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा। आठवीं ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट (जीईएस) में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व इवांका ट्रंप कर रही हैं। कार्यक्रम से पहले हैदराबाद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, वहां के सीपी संदीप शांडिल्य ने बताया कि सुरक्षा बल के कुल दो हजार 500 जवानों को तैनात किया गया है।

Leave a Reply