Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे ‘प्रगति’ बैठक की अध्यक्षता

प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे ‘प्रगति’ बैठक की अध्यक्षता

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज, 22 जनवरी को विभिन्न परियोजनाओं के सामयिक क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए ‘प्रगति’ बैठक की अध्यक्षता करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने मार्च, 2015 को बहुउद्देश्यीय और बहुविषयक शासन मंच ‘प्रगति’ की शुरुआत की थी। ‘प्रगति’ के माध्यम से परियोजनाओं पर नजर रखी जाती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘प्रगति’ के पिछले 31 संवादों के दौरान 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा की। वर्ष 2019 की पिछली ‘प्रगति’ बैठक में 16 राज्यों और जम्मू एवं कश्मीर केन्द्रशासित प्रदेश से संबंधित 61,000 करोड़ रुपये से अधिक की नौ परियोजनाओं पर चर्चा की गई थी। विदेशों में काम करने वाले भारतीय नागरिकों की शिकायतों, राष्ट्रीय कृषि बाजार, आकांक्षी जनपद कार्यक्रम और अवसंरचना विकास कार्यक्रमों व पहलों जैसे विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गई थी।

‘प्रगति’ सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी आधारित सक्रिय शासन और सामयिक कार्यान्वयन के लिए बहुउद्देश्यीय मंच है। ‘प्रगति’ एकीकृत संवाद मंच है, जिसका उद्देश्य जन-साधारण की शिकायतों का समाधान करना है। ‘प्रगति’ के जरिए भारत सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और परियोजनाओं तथा विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा शुरू की जाने वाली परियोजनाओं की निगरानी और समीक्षा में मदद मिलती है।

Leave a Reply Cancel reply