Home समाचार साबरमती आश्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने चलाया बापू का चरखा

साबरमती आश्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने चलाया बापू का चरखा

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। उन्होंने दौरे की शुरुआत साबरमती आश्रम से की। इस आश्रम की स्थापना महात्मा गांधी ने की थी। यहां पीएम मोदी ने आश्रम के शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया और प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने बापू का चरखा भी चलाया। पीएम मोदी का चरखा और खादी से प्रेम किसी से छिपा नहीं है। वह अक्सर खादी के इस्तेमाल के लिए देशवासियों से आग्रह करते रहते हैं। 

चरखा प्रगति का प्रतीकः मोदी

इससे पहले, लुधियाना में 500 महिलाओं को सरकार की ओर सोलर चरखा बांटने के एक कार्यक्रम में 18 अक्टूबर 2016 को भी पीएम मोदी ने चरखा चलाया था और इसे प्रगति का प्रतीक बताया। खादी के इस्तेमाल पर जोर देते हुए उन्होंने कहा था कि आजादी के संघर्ष के दौरान खादी राष्ट्र के लिए इस्तेमाल होता था अब यह फैशन के लिए है। खादी को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान भी किया था।

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जब सितंबर, 2014 में जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत आए थे। तब अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चरखा चलाया था।

Leave a Reply