प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 10 फरवरी 2024 को बजट सत्र के आखिरी दिन लोकसभा को संबोधित किया। सदन में अयोध्या के राम मंदिर को लेकर सरकार के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये 5 साल में रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म के रहे हैं। लोकसभा में उन्होंने कहा, ‘आज का ये दिवस लोकतंत्र की एक महान परंपरा का महत्वपूर्ण दिवस है। 17वीं लोकसभा ने 5 वर्ष देश सेवा में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय किए गए और अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए भी सबने अपने सामर्थ्य से देश को उचित दिशा देने का प्रयास किया। एक प्रकार से आज का ये दिवस हम सबकी उन 5 वर्ष की वैचारिक यात्रा का, राष्ट्र को समर्पित समय का और देश को एक बार फिर से अपने संकल्पों को राष्ट्र के चरणों में समर्पित करने का अवसर है। ये पांच वर्ष देश में रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के रहे हैं।’
#WATCH | In Lok Sabha, PM Narendra Modi says, “These five years were about reform, perform and transform in the country. It is very rare that both reform and perform take place and we can see transformation right in front of our eyes…The country is experiencing this through the… pic.twitter.com/aWCVUSYl7i
— ANI (@ANI) February 10, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने सदन को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कहा कि आप सदैव मुस्कुराते रहते थे। आपके मुस्कान में कभी कमी नहीं आई। आपने कई मौकों पर संतुलित और निष्पक्ष तरीके से इस सदन का मार्गदर्शन किया, इसके लिए मैं आपकी सराहना करता हूं। आक्रोश, आरोप-प्रत्यारोप के पल आए लेकिन आपने धैर्यपूर्वक स्थिति को संभालते हुए सदन को चलाया और हम सबका मार्गदर्शन किया। मैं इसके लिए आपका आभारी हूं।
#WATCH | PM Narendra Modi speaks to Lok Sabha Speaker Om Birla and tells him, “…You were ever-smiling. Your smile never faded. You guided this House in a balanced and impartial manner in several instances, for this, I appreciate you. There were moments of anger, allegations but… pic.twitter.com/sWGhdgbzLM
— ANI (@ANI) February 10, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि संकट काल में जिस प्रकार बिना विलंब किए सांसदों अपनी सांसद निधि छोड़ी, उसके लिए मैं माननीय सांसदों के लिए भी आभार व्यक्त करता हूं। देशवासियों को एक पॉजिटिव मैसेज देने के लिए अपने आचरण से समाज को एक विश्वास देने के लिए सांसदों ने 30 प्रतिशत कटौती करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा में सभी ने एक स्वर में चर्चा की कि नया संसद भवन होना चाहिए, लेकिन इसपर कभी निर्णय नहीं हो पाया। यह आपका ही फैसला था जिससे हम सभी को नया संसद भवन मिल पाया। देश को जो नया संसद भवन प्राप्त हुआ है, इस नए भवन में एक विरासत का अंश और आजादी की पहली पल को जीवंत रखने का, सेंगोल को स्थापित करने का काम किया। इसको सेरेमोनियल बनाने का बहुत बड़ा काम आपके नेतृत्व में हुआ है। जो भारत की आने वाली पीढ़ियों को हमेशा-हमेशा उस आजादी के पल से जोड़ कर रखेगा।
आदरणीय सभापति जी, देश को जो नया संसद भवन प्राप्त हुआ है, इस नए भवन में एक विरासत का अंश और आजादी की पहली पल को जीवंत रखने का… सेंगोल को स्थापित करने का काम किया।
इसको सेरेमोनियल बनाने का बहुत बड़ा काम आपके नेतृत्व में हुआ है। जो भारत की आने वाली पीढ़ियों को हमेशा-हमेशा उस… pic.twitter.com/LqVQuHXvBq
— MyGovIndia (@mygovindia) February 10, 2024
उन्होंने कहा कि संसद की लाइब्रेरी के दरवाजे आपने सामान्य व्यक्ति के लिए खोल दिए। ज्ञान का ये खजाना, परंपराओं की ये विरासत आपने जनसामान्य के लिए खोल कर बहुत बड़ी सेवा की है। इसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं।
संसद की लाइब्रेरी आम लोगों के लिए खोली गई-पीएम मोदी।
पीएम मोदी ने कहा कि संसद की लाइब्रेरी, जिसे उपयोग करना चाहिए वो कितना कर पाते थे, ये मैं नहीं कह सकता। आपने उसके दरवाजे आम आदमी के लिए खोल दिए। ज्ञान का ये भंडार खोल दिया। #PMModi pic.twitter.com/TAeyv5x5bX
— News18 Jharkhand (@News18Jharkhand) February 10, 2024
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि मैं माननीय सांसदों का भी इस बात के लिए आभार व्यक्त करता हूं कि संकट काल में देश की आवश्यकताओं को देखते हुए सांसद निधि छोड़ने का प्रस्ताव जब मैंने माननीय सांसदों के सामने रखा, तो एक पल के विलंब के बिना सभी सांसदों ने इस प्रस्ताव को मान लिया। इतना ही नहीं देशवासियों को पॉजिटिव मैसेज देने के लिए सांसदों ने अपनी सैलरी में से 30 प्रतिशत कटौती का निर्णय लिया।
#FirstOnTNNavbharat: ‘मैं सांसदों का भी इस बात के लिए आभार व्यक्त करता हूं कि संकट काल में देश की आवश्यकताओं को देखते हुए #SansadNidhi छोड़ने का प्रस्ताव जब मैंने माननीय सांसदों के सामने रखा, तो एक पल के विलंब के बिना सभी सांसदों ने इस प्रस्ताव को मान लिया’- PM @NarendraModi pic.twitter.com/ULyRVX84G5
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) February 10, 2024
आर्टिकल 370 पर प्रधानमंत्री ने कहा कि अनेक पीढ़ियों ने एक संविधान के लिए सपना देखा था। लेकिन हर पल वो संविधान में एक दरार दिखाई देती थी, एक खाई नजर आती थी, एक रुकावट चुभती थी। लेकिन इसी सदन ने अनुच्छेद 370 हटाया, जिससे संविधान के पूर्ण रूप का, पूर्ण प्रकाश के साथ प्रकटीकरण हुआ।
आर्टिकल 370 को हटाकर संविधान के पूर्ण रूप को प्रकाशित किया-पीएम मोदी।
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि इसी सदन ने 370 हटाकर संविधान के पूर्ण रूप को, पूर्ण प्रकाश के साथ प्रगटीकरण किया। #PMModi pic.twitter.com/T90dbxIQKG
— News18 Jharkhand (@News18Jharkhand) February 10, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये भी सही है कि इस कालखंड में जी-20 की अध्यक्षता भारत को मिली। भारत को बहुत सम्मान मिला। देश के हर राज्य ने अपने अपने तरीके से विश्व के सामने भारत का सामर्थ्य और अपने राज्य की पहचान प्रस्तुत की। इसके अलावा आपके नेतृत्व में पी-20 का सम्मेलन हुआ। आपने भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को विश्व के सामने रखा। इसका प्रभाव आज भी दुनिया के मानस पटल पर है।
भारत को G20 की अध्यक्षता का अवसर मिला; भारत को बहुत बड़ा सम्मान मिला; देश के हर राज्य ने भारत की क्षमता और अपनी पहचान दुनिया के सामने रखी; इसका प्रभाव आज भी दुनिया के मानस पटल पर है: पीएम @narendramodi #WhitePaper #IndianEconomy #WhitePaperOnEconomy #WhitePaperFromParliament… pic.twitter.com/1c2kXrmAoo
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) February 10, 2024