प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 17 जनवरी को पश्चिम बंगाल के मालदा की धरती से ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोला। एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बंगाल सरकार को पत्थरदिल और निर्मम करार दिया। उन्होंने साफ कहा कि अब बंगाल की इस सरकार की विदाई का समय आ गया है और राज्य में विकास की गंगा बहने वाली है।

प्रधानमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि बंगाल के गरीबों को वो हक नहीं मिल पा रहा, जो देश के बाकी राज्यों के गरीबों को मिल रहा है। उन्होंने अफसोस जताया कि बंगाल देश का इकलौता ऐसा राज्य है, जहां आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं होने दी गई। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि बंगाल के गरीबों को भी 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिले, लेकिन टीएमसी वाले मेरे किसी भाई-बहन को इसका लाभ नहीं लेने देते। ऐसी निर्मम, पत्थरदिल सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है।
Malda, West Bengal: Prime Minister Narendra Modi says, “Such a heartless government, such a cruel government, this government must go. This cruel government must leave. The central BJP government is running the PM Surya Ghar, free electricity scheme across the country. Millions… pic.twitter.com/yq3BsGERPc
— IANS (@ians_india) January 17, 2026
मुफ्त बिजली योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पीएम सूर्यघर योजना के तहत लाखों परिवारों ने छतों पर सोलर प्लांट लगाए हैं और उनका बिजली बिल जीरो हो गया है। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग भी इस योजना के हकदार हैं, लेकिन टीएमसी सरकार इसमें रुकावट डाल रही है। मोदी ने जनता से सीधे पूछा कि क्या बंगाल के हर परिवार को मुफ्त बिजली का लाभ मिलना चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा कि जब तक रुकावट डालने वाली सरकार रहेगी, तब तक बंगाल का भला नहीं हो सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र जो पैसा गरीबों के लिए भेजता है, उसे टीएमसी के सिंडिकेट और गुंडे लूट लेते हैं।

बंगाल में घुसपैठ के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया घुसपैठियों को निकाल रही है, लेकिन यहां टीएमसी उन्हें वोटर बनाने का खेल खेल रही है। मोदी ने चेतावनी दी कि घुसपैठिए युवाओं का हक और बहनों की सुरक्षा छीन रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि पश्चिम बंगाल में घुसपैठियों के कारण आबादी का संतुलन बिगड़ रहा है, बोलचाल बदल रही है और दंगे बढ़ रहे हैं। मैं गारंटी देता हूं कि भाजपा की सरकार बनते ही घुसपैठियों पर बड़ा एक्शन लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने मतुआ और नामशूद्र समुदाय के शरणार्थियों को भरोसा दिलाया कि CAA के जरिए उन्हें पूरी सुरक्षा दी गई है और उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है।
Malda, West Bengal: Prime Minister Narendra Modi says, “I assure you that as soon as the BJP government is formed, strong action will be taken against illegal immigrants. I am saying this very seriously, so listen carefully. This is also Modi’s guarantee. Those who are our… pic.twitter.com/BYR19EbjnF
— IANS (@ians_india) January 17, 2026
प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल को विकास के बड़े तोहफे भी दिए। उन्होंने देश की पहली मेड इन इंडिया स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत बंगाल से होने पर खुशी जताई, जिसका एक ठहराव मालदा भी होगा। इसके अलावा चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई गई। उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों से उत्तर बंगाल की कनेक्टिविटी सुधरेगी, जिससे यहां के पर्यटन और व्यापार को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।

मालदा और मुर्शीदाबाद में नदियों के कटाव और बाढ़ की समस्या पर बात करते हुए पीएम ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। उन्होंने CAG रिपोर्ट का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे बाढ़ पीड़ितों का पैसा टीएमसी के चहेतों को 40-40 बार भेजा गया। उन्होंने कहा कि जिनके घर नदी में समा गए उन्हें कुछ नहीं मिला, लेकिन टीएमसी समर्थकों ने पीड़ितों का पैसा लूट लिया। भाजपा सरकार आने पर गंगा, महानंदा और फुलहर नदियों पर पक्की सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी।
Malda, West Bengal: Prime Minister Narendra Modi says, “A few days ago, I was looking at the CAG report on flood relief here in Malda in the media. The CAG report is a very important document in this country. The flood relief funds were not given to those who deserved them, but… pic.twitter.com/bDKNwrk5sC
— IANS (@ians_india) January 17, 2026
मालदा के मशहूर आम और रेशम उद्योग की बदहाली पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री ने भविष्य का रोडमैप पेश किया। उन्होंने कहा कि टीएमसी ने यहां फूड प्रोसेसिंग के लिए कुछ नहीं किया, जिससे किसानों को लागत तक नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 1 लाख करोड़ रुपये से इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही है, जिसका फायदा मालदा के आम किसानों को मिलेगा। पीएम ने बताया कि 2014 से पहले जूट का रेट 2400 रुपये था, जो अब 5500 रुपये से ज्यादा है। भाजपा ने जूट किसानों को पहले के मुकाबले तीन गुना ज्यादा पैसा दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य की कानून-व्यवस्था और हाल ही में एक महिला पत्रकार के साथ हुई अभद्रता का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि टीएमसी के राज में स्कूल-कॉलेज तक में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। पीड़ितों को न्याय के लिए बार-बार कोर्ट के चक्कर काटने पड़ते हैं। उन्होंने अपील की कि आपका एक वोट, कमल के निशान पर पड़ा एक वोट बंगाल के पुराने गौरव को लौटा सकता है।









