Home समाचार पत्थरदिल, निर्मम ममता सरकार की विदाई जरूरी, बंगाल में अब खिलेगा कमल:...

पत्थरदिल, निर्मम ममता सरकार की विदाई जरूरी, बंगाल में अब खिलेगा कमल: मालदा में प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 17 जनवरी को पश्चिम बंगाल के मालदा की धरती से ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोला। एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बंगाल सरकार को पत्थरदिल और निर्मम करार दिया। उन्होंने साफ कहा कि अब बंगाल की इस सरकार की विदाई का समय आ गया है और राज्य में विकास की गंगा बहने वाली है।

प्रधानमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि बंगाल के गरीबों को वो हक नहीं मिल पा रहा, जो देश के बाकी राज्यों के गरीबों को मिल रहा है। उन्होंने अफसोस जताया कि बंगाल देश का इकलौता ऐसा राज्य है, जहां आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं होने दी गई। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि बंगाल के गरीबों को भी 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिले, लेकिन टीएमसी वाले मेरे किसी भाई-बहन को इसका लाभ नहीं लेने देते। ऐसी निर्मम, पत्थरदिल सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है।

मुफ्त बिजली योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पीएम सूर्यघर योजना के तहत लाखों परिवारों ने छतों पर सोलर प्लांट लगाए हैं और उनका बिजली बिल जीरो हो गया है। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग भी इस योजना के हकदार हैं, लेकिन टीएमसी सरकार इसमें रुकावट डाल रही है। मोदी ने जनता से सीधे पूछा कि क्या बंगाल के हर परिवार को मुफ्त बिजली का लाभ मिलना चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा कि जब तक रुकावट डालने वाली सरकार रहेगी, तब तक बंगाल का भला नहीं हो सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र जो पैसा गरीबों के लिए भेजता है, उसे टीएमसी के सिंडिकेट और गुंडे लूट लेते हैं।

बंगाल में घुसपैठ के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया घुसपैठियों को निकाल रही है, लेकिन यहां टीएमसी उन्हें वोटर बनाने का खेल खेल रही है। मोदी ने चेतावनी दी कि घुसपैठिए युवाओं का हक और बहनों की सुरक्षा छीन रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि पश्चिम बंगाल में घुसपैठियों के कारण आबादी का संतुलन बिगड़ रहा है, बोलचाल बदल रही है और दंगे बढ़ रहे हैं। मैं गारंटी देता हूं कि भाजपा की सरकार बनते ही घुसपैठियों पर बड़ा एक्शन लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने मतुआ और नामशूद्र समुदाय के शरणार्थियों को भरोसा दिलाया कि CAA के जरिए उन्हें पूरी सुरक्षा दी गई है और उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल को विकास के बड़े तोहफे भी दिए। उन्होंने देश की पहली मेड इन इंडिया स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत बंगाल से होने पर खुशी जताई, जिसका एक ठहराव मालदा भी होगा। इसके अलावा चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई गई। उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों से उत्तर बंगाल की कनेक्टिविटी सुधरेगी, जिससे यहां के पर्यटन और व्यापार को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।

मालदा और मुर्शीदाबाद में नदियों के कटाव और बाढ़ की समस्या पर बात करते हुए पीएम ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। उन्होंने CAG रिपोर्ट का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे बाढ़ पीड़ितों का पैसा टीएमसी के चहेतों को 40-40 बार भेजा गया। उन्होंने कहा कि जिनके घर नदी में समा गए उन्हें कुछ नहीं मिला, लेकिन टीएमसी समर्थकों ने पीड़ितों का पैसा लूट लिया। भाजपा सरकार आने पर गंगा, महानंदा और फुलहर नदियों पर पक्की सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी।

मालदा के मशहूर आम और रेशम उद्योग की बदहाली पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री ने भविष्य का रोडमैप पेश किया। उन्होंने कहा कि टीएमसी ने यहां फूड प्रोसेसिंग के लिए कुछ नहीं किया, जिससे किसानों को लागत तक नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 1 लाख करोड़ रुपये से इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही है, जिसका फायदा मालदा के आम किसानों को मिलेगा। पीएम ने बताया कि 2014 से पहले जूट का रेट 2400 रुपये था, जो अब 5500 रुपये से ज्यादा है। भाजपा ने जूट किसानों को पहले के मुकाबले तीन गुना ज्यादा पैसा दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य की कानून-व्यवस्था और हाल ही में एक महिला पत्रकार के साथ हुई अभद्रता का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि टीएमसी के राज में स्कूल-कॉलेज तक में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। पीड़ितों को न्याय के लिए बार-बार कोर्ट के चक्कर काटने पड़ते हैं। उन्होंने अपील की कि आपका एक वोट, कमल के निशान पर पड़ा एक वोट बंगाल के पुराने गौरव को लौटा सकता है।

Leave a Reply