विश्व योग दिवस से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रोज योगासन का एक एनिमेटेड वीडियो शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में 20 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने नाड़ीशोधन प्राणायाम का 3डी वीडियो शेयर किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, ‘नाड़ीशोधन प्राणायाम अत्यंत लाभदायक है। देखिए इसकी विधि और इसके फायदे…’
नाड़ीशोधन प्राणायाम अत्यंत लाभदायक है। देखिए इसकी विधि और इसके फायदे… #YogaDay2019 pic.twitter.com/OUoxkaCxng
— Narendra Modi (@narendramodi) June 20, 2019
आप भी देखिए वीडियो-
प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही ध्यान पर भी एक वीडियो शेयर किया है।
ध्यान योगाभ्यास का सबसे महत्वपूर्ण और अभिन्न अंग है। #YogaDay2019 pic.twitter.com/zQXV6XXzWu
— Narendra Modi (@narendramodi) June 20, 2019