प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 जून को मनाए जाने वाले विश्व योग दिवस से पहले गुरुवार, 18 जून को सेतु बंधासन का 3डी वर्जन शेयर किया है। इस 3डी वीडियो में पीएम मोदी सेतु बंधासन करते दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में एनिमेटेड वीडियो साझा करते हुए कहा कि क्या आपने सेतु बंधासन का अभ्यास किया है? एक वीडियो साझा किया हूं मैं जो आपको यह आसन करने का तरीका सिखाएगा और इसके कुछ लाभों को भी बताएगा।
Have you practiced Setu Bandhasana?
Sharing a video that will teach you the Asana and also state some of its benefits. #YogaDay2019 pic.twitter.com/rc9bZNsjM0
— Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2019
देखिए वीडियो-