Home समाचार जब महिला लाभार्थी से बोले प्रधानमंत्री मोदी- कर्नाटक में होता तो आपको...

जब महिला लाभार्थी से बोले प्रधानमंत्री मोदी- कर्नाटक में होता तो आपको चुनाव लड़वा देता

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 31 मई को अपनी सरकार की आठवीं वर्षगांठ पर देशभर के विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया। संवाद के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक की एक महिला लाभार्थी से कहा कि अगर मैं कर्नाटक में होता तो आपको चुनाव लड़वा देता। क्योंकि संवाद करने का आपका जो तरीका है, उससे आप गांव की सबसे बड़ी लीडर बन सकती हो। इस पर महिला हंसने लग गई।

देखिए वीडियो-

दरअसल लाभार्थियों से संवाद के क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के कलबुर्गी की श्रीमती संतोषी से बात कर रहे थे। आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर योजना की लाभार्थी संतोषी से प्रधानमंत्री ने पूछा कि आपको किस बात से संतोष हो गया है। इस पर संतोषी ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री से बात करने का मौका मिला, इसलिए मैं अपने आपको भाग्यशाली मानती हूं। इसके बाद प्रधानमंत्री ने पूछा कि सरकीर की योजना से आपको क्या लाभ मिला है। इस पर संतोषी ने कन्नड़ भाषा में कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी, पहले हमारे घर, गांव में यह सुविधा नहीं थी। उस समय बहुत दिक्कत होती थी। दवा मिलना मुश्किल होता था, लेकिन जबसे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हमारे यहां खुला है। मेरी मां समेत पूरे गांव वालों को फायदा मिल रहा है। दवाई फ्री मिल रही है, हम सभी लोग स्वस्थ है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप कन्नड़ा में बोल रही थी लेकिन आपकी बातों को मैं फील कर रहा था कि आपको कितना संतोष मिला है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जिस तरह से आपने अपनी बात रखी है, अगर मैं कर्नाटक में होता और भाजपा का कार्यकर्ता होता तो आपको चुनाव लड़वा देता। बात करने का आपका जो तरीका है, उससे आप गांव की सबसे बड़ी लीडर बन सकती हो। इस पर महिला हंसने लगी और सभा में मौजूद लोग भी ताली बजाने लगे।

Leave a Reply Cancel reply