Home समाचार डॉक्टर्स डे पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया कोरोना वॉरियर्स को सलाम

डॉक्टर्स डे पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया कोरोना वॉरियर्स को सलाम

SHARE
फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के अवसर पर देश के सभी डॉक्टरों को सलाम किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे रहने वाले हमारे डॉक्टरों को सलाम करता है।

इस ट्वीट के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने एक मिनट 2 सेकंड का एक वीडियो भी शेयर किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मां हमें जन्म देती है तो कई बार डॉक्टर हमें पुनर्जन्म देता है। संकट की इस घड़ी में अस्पतालों में इस समय सफेद कपड़ों में दिख रहे डॉक्टर-नर्स ईश्वर का ही रूप हैं। अपने जीवन को खतरे में डालकर के ये लोग हमारा जीवन बचा रहे हैं। डॉक्टर जिंदगी बचाते हैं और हम उनका ऋण कभी नहीं उतार सकते। ये हम सबका दायित्व है कि जो देश की सेवा करते हैं, जो देश के लिए खुद को खपाते हैं, उनका सार्वजनिक सम्मान हर पल होते रहना चाहिए।’

देखिए वीडियो-

हर साल 1 जुलाई को महान चिकित्सक और स्वतंत्रता सेनानी डॉ. बिधान चंद्र रॉय के सम्मान में नेशनल डॉक्टर्स-डे मनाया जाता है।

Leave a Reply