Home समाचार ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, देखिए तस्वीरें

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, देखिए तस्वीरें

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील के शहर ब्रासिलिया पहुंच गए हैं। ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित कई राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो से भी मिलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स सम्मेलन से इतर ब्रिक्स व्यापार फॉरम को संबोधित करेंगे और ब्रिक्स व्यापार परिषद और न्यू डवलपमेंट बैंक के अधिकारियों से संवाद करेंगे। ब्रासिलिया पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील पहुंच गया हूं। इस यात्रा के दौरान कुछ नेताओं से मिलने का भी कार्यक्रम है। विश्वास है कि ब्रिक्स सम्मेलन सदस्य देशों के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत बनायेगा।

ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्ष‍िण अफ्रीका के संगठन को संयुक्त रूप से BRICS कहते हैं। इस संगठन की स्थापना साल 2006 में हुई थी। इस सम्मेलन के समाप्त होने पर सभी नेता एक संयुक्त घोषणापत्र जारी करेंगे।

देखिए तस्वीरें-

Leave a Reply