Home समाचार जी-7 में प्रधानमंत्री मोदी का पर्यावरण, जलवायु, महासागर मुद्दों पर संबोधन, उठाया...

जी-7 में प्रधानमंत्री मोदी का पर्यावरण, जलवायु, महासागर मुद्दों पर संबोधन, उठाया सिंगल यूज प्लास्टिक का मुद्दा

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने फ्रांस के बियारित्ज में जी-7 शिखर सम्मेलन के पर्यावरण, जलवायु, महासागर मुद्दों पर सत्र को संबोधित किया। सत्र के संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगल यूज प्लास्टिक का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि भारत एक बार इस्तेमाल में आने वाली प्लास्टिक को खत्म करने, पानी के संरक्षण, सौर ऊर्जा का उपयोग, स्थायी भविष्य के लिए वनस्पतियों और जीवों की रक्षा करने की दिशा में बड़े पैमाने पर प्रयास कर रहा है। इस सत्र में जी-7 देशों के प्रमुख और विशेष आमंत्रित देशों के सदस्यों ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री मोदी के सिंगल यूज प्लास्टिक के मुद्दे को उठाने की दुनियाभर में तारीफ हो रही है। देश- दुनिया के कई प्रमुख लोगों ने पीएम मोदी के इस कदम का समर्थन किया है। सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने घटती जैवविविधता, जलवायु परिवर्तन, जल संकट और समुद्री प्रदूषण की समस्या के हल की दिशा में भारत के योगदान का जिक्र किया।

देखिए फोटो-

 

Leave a Reply