Home समाचार कांग्रेस ने हरियाणा को ‘दलालों’ और ‘दामादों’ को सौंप दिया था- प्रधानमंत्री...

कांग्रेस ने हरियाणा को ‘दलालों’ और ‘दामादों’ को सौंप दिया था- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस ने हरियाणा को ‘दलालों’ और ‘दामादों’ को सौंप दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार 25 सितंबर को हरियाणा के सोनीपत में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘जहां भी कांग्रेस सरकार आई, वहां करप्शन लाई। भारत के सरकारी सिस्टम में भ्रष्टाचार को पैदा करने वाली, पालने-पोसने वाली कांग्रेस ही है। कांग्रेस का शाही परिवार, देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है। और जब हाईकमान भ्रष्टाचारी है, तो नीचे फिर लूट का खुला लाइसेंस मिल जाता है। 10 साल पहले जब यहां कांग्रेस की सरकार थी, तब हरियाणा में किसानों की ज़मीन को जमकर लूटा गया। कांग्रेस ने हरियाणा को दलालों और दामादों के हवाले कर दिया था। दलालों और दामादों से बचना है तो कमल ही बचाएगा।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘किस-किस कांग्रेस नेता पर आरोप लगे हैं, ये आप अच्छे से जानते हैं। हरियाणा में एक भी नौकरी ऐसी नहीं थी, जिसमें खर्ची-पर्ची न चलती हो। सरकारी ठेकों में जमकर भ्रष्टाचार होता था। हरियाणा को लूटकर खाने वाली ऐसी करप्ट कांग्रेस को हरियाणा की सरकार से मीलों दूर रखना है।’

सोनीपत की रैली में उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस से बड़ी बेईमान और धोखेबाज पार्टी देश में और कोई नहीं है। ये हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं करती है। भई तुम यहां आके सपने दिखा रहे हो, कर्नाटक में तुम्हारी सरकार, वहां तो किसानों को लागू करो न, तेलंगाना में तुम्हारी सरकार है वहां तो लागू करो, ये झूठ बोल रहे हैं, ये आपकी आंख में धूल झोंक रहे हैं।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘कांग्रेस ने दलितों, पिछड़ों और शोषितों के साथ भी धोखा किया है। आजकल कांग्रेस के भीतर यहां जो सिर-फुट्टौवल हो रही है…ये पुराने पापों का ही परिणाम है। 2014 से पहले जब यहां कांग्रेस का राज था। जब हुड्डा जी यहां सीएम थे। तब ऐसा कोई साल नहीं था, जब दलितों के साथ अन्याय नहीं होता था। अनेक दलितों को जान से हाथ धोना पड़ा। दलित परिवारों की बहू-बेटियों पर अत्याचार होते थे। हर कोई जानता था, कि दलितों के खिलाफ इस घिनौने खेल को कांग्रेस ही खाद-पानी देती है। और जो भी कांग्रेस की इस दलित-विरोधी हरकत के खिलाफ बोलता है…कांग्रेस उसके खिलाफ साजिशें करने लगती है।’

उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस ने हमेशा ही, दलित, ओबीसी और आदिवासियों को भागीदारी से वंचित रखा। ये तो बाबा साहेब आंबेडकर थे…जिन्होंने दलितों को आरक्षण दिया।वरना ओबीसी की तरह, दलितों को भी अपने हक के लिए कांग्रेस की हार का ही इंतजार करना पड़ता। जब-जब कांग्रेस सरकार से दूर रही है, तब-तब गरीबों को, SC/ST/OBC को उनका हक मिला है। और जब-जब कांग्रेस सरकार में रही है, उसने दलितों-पिछड़ों का हक छीना है। कांग्रेस के शाही परिवार से जो भी प्रधानमंत्री बना, उसने हमेशा आरक्षण का विरोध किया है। आरक्षण का विरोध, आरक्षण से नफरत, कांग्रेस के डीएनए में है।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों की एक और पहचान है। कांग्रेस सरकार, अस्थिरता के लिए भी जानी जाती हैं। बीते कुछ सालों में ही जहां-जहां इनकी सरकारें बनीं, वहां यही देखने को मिला है। कांग्रेस शासित हर राज्य, में उनके मुख्यमंत्री और मंत्री झगड़ों में उलझे हुए हैं। उनको जनता की तकलीफ, उनके दुख-दर्द से कोई लेनादेना नहीं है। कर्नाटक में, उनके सीएम और डिप्टी सीएम आपसी लड़ाई में बिजी हैं। तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश में भी यही कहानी है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी यही हुआ। हरियाणा में जब उनकी सरकारें थी पूरा पांच साल नंबर एक नंबर दो एक दूसरे की टांग खींचने में लगे रहे। इसलिए हरियाणा को भी बहुत सावधान रहना है। गलती से भी कांग्रेस आ गई तो, ये अपने झगड़ों में ही हरियाणा को बर्बाद कर देंगे।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘भाजपा सरकार में हरियाणा आज खेती और उद्योग, दोनों मामलों में देश के टॉप राज्यों में बनता जा रहा है। जब औद्योगीकरण बढ़ता है, तो इसका सबसे अधिक फायदा गरीब को, किसान को और दलित को होता है। बाबा साहेब आंबेडकर मानते थे कि दलितों के सशक्तिकरण में उद्योगों की बड़ी भूमिका होती है। जब उद्योगों का विस्तार होता है, तो उससे किसानों का जीवन भी बेहतर होता है। इससे किसान परिवार के बच्चों को भी अच्छी नौकरियां मिलती हैं, अच्छे अवसर मिलते हैं। और इसलिए भाजपा, खेती को भी बढ़ावा देती है, व्यापार-कारोबार को भी बढ़ावा देती है।’

Leave a Reply