प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा आतंकी हमलों में शहीद हुए जवानों को शुक्रवार शाम नई दिल्ली के पालम हवाई अडडे पर श्रद्धांजलि दी। शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम हवाई अडडे लाए गए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने शहीद जवानों को भारी मन से श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्री मोदी ने इस दौरान हाथ जोड़कर शहीदों के शवों की परिक्रमा भी की। प्रधानमंत्री मोदी के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन, सूचना और प्रसारण मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सेना प्रमुख जनरल विपीन रावत, एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लाम्बा शहीदों को श्रद्धांजलि देने वालों में शामिल थे।
देखिए फोटो-