Home समाचार संसद पर हमले की बरसी, प्रधानमंत्री मोदी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

संसद पर हमले की बरसी, प्रधानमंत्री मोदी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

SHARE

संसद भवन परिसर में 13 दिसंबर, 2001 में हुए हमले की आज 18वीं बरसी है। इस आतंकी हमले में शहीद लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

संसद भवन परिसर में सभी दलों के सांसदों ने हमले में शहीद हुए जवानों को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर शहीदों के परिजन भी मौजूद रहे। 13 दिसंबर, 2001 यानि 17 साल पहले आज ही के दिन भारत के लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाले संसद भवन पर आतंकवादियों ने हमला किया था।

इस हमले का मास्टर माइंड आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा अफजल गुरु था। इस हमले में दिल्ली पुलिस के जवान, संसद भवन के गार्ड समेत कुल 9 लोग शहीद हुए थे और 5 आतंकवादी मारे गए थे।

Leave a Reply