Home चुनावी हलचल राहुल गांधी मुझ पर दया ना करें, मेरे माता-पिता के बारे में...

राहुल गांधी मुझ पर दया ना करें, मेरे माता-पिता के बारे में जो बोलना हो बोलें- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न्यूज 24 के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लेकर कहा कि मैं राहुल गांधी से आग्रह करता हूं अगर मेरे माता-पिता ने कुछ गलत किया हो तो आकर बताइये। मुझ पर दया करने की कोई जरूरत नहीं। उन्होंने ने कहा मैं चुनाव आयोग से आग्रह करूंगा की राहुल जी को प्रेस कांफ्रेंस करने दी जाए जहां वो मेरे माता-पिता के बारे में जो भी बोलना चाहते हैं, वो आकर कहें। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, श्रीमान राहुल गांधी जी आप कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष हैं, आपको 4-5 पीढ़ी का सार्वजनिक राजनीतिक जीवन का अनुभव है। मैं आज सार्वजनिक रूप से आपसे निवेदन करता हूं कि मेरे माता-पिता ने कुछ गलत किया हो तो आकर बताइये। मुझ पर दया करने की कोई जरूरत नहीं है। आपके माता-पिता पर न मुझे कुछ कहने का अधिकार है और न इस देश के नागरिक का अधिकार है। लेकिन इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री के संबंध में, इस देश के राज परिवार के संबंध में, सार्वजनिक जीवन जीने वाले लोगों को देश में चर्चा करने का हक है।

आप भी देखिए इंटरव्यू-

Leave a Reply Cancel reply