Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने जताया खय्याम के निधन पर शोक

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया खय्याम के निधन पर शोक

SHARE
फोटो सौजन्य

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध संगीतकार खय्याम के निधन पर शोक जताया है। खय्याम के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उनके अप्रतिम योगदान के लिए फिल्म और कला जगत हमेशा उनका ऋणी रहेगा। अपने ट्वीट संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘सुप्रसिद्ध संगीतकार खय्याम साहब के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने अपनी यादगार धुनों से अनगिनत गीतों को अमर बना दिया। उनके अप्रतिम योगदान के लिए फिल्म और कला जगत हमेशा उनका ऋणी रहेगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं।’

खय्याम 92 साल के थे। खय्याम का पूरा नाम मोहम्मद जहूर खय्याम हाशमी था लेकिन फिल्म जगत में उन्हें खय्याम के नाम से प्रसिद्धी मिली। खय्याम ने कई हिट फिल्मों जैसे ‘कभी-कभी’ और ‘उमराव जान’ के लिए संगीत दिया था। ‘कभी-कभी’ और ‘उमराव जान’ के संगीत के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था।

Leave a Reply