Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने की आत्मनिर्भर भारत से प्रेरित गीत की सराहना

प्रधानमंत्री मोदी ने की आत्मनिर्भर भारत से प्रेरित गीत की सराहना

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संकट काल में देश के नाम संबोधन में आत्मनिर्भर भारत बनाने की बात की। प्रधानमंत्री मोदी की इस अपील के बाद आत्मनिर्भर भारत से प्रेरित एक गीत सामने आया है, जिसकी उन्होंने सराहना की है। उन्होंने कहा, ‘यह गीत हर किसी को उत्साहित और प्रेरित करने वाला है। इसमें आत्मनिर्भर भारत के लिए सुरों से सजा उद्घोष है।’

आत्मनिर्भर अभियान पर 211 मशहूर गायकों ने मिलकर यह गाना ‘जयतु जयतु भारतम’ तैयार किया, जिसे जानी मानी गायिका लता मंगेशकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘नमस्कार. हमारे ISRA के बहुत गुणी २११ कलाकारोंने एक होकर आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित इस गीत का निर्माण किया है ,जो पूरे भारत की जनता को और हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदीजी को हम अर्पण करते हैं.जयतु भारतम्’

लता मंगेशकर के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि यह गीत हर किसी को उत्साहित और प्रेरित करने वाला है। इस गाने को करीब 12 भाषाओं में तैयार किया गया है।

देखिए वीडियो-

Leave a Reply