Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर से संबंधित बिलों पर समर्थन के लिए सांसदों...

प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर से संबंधित बिलों पर समर्थन के लिए सांसदों का जताया आभार

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर पर लाए गए बिलों पर समर्थन के लिए दोनों सदनों के सांसदों का धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को उनके भाषण के लिए बधाई भी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, ‘संसद के दोनों सदनों ने सर्वसम्मति से जम्मू और कश्मीर से संबंधित दो अहम बिल पास कर दिए। ये बिल एक अच्छी बहस के बाद पास किए गए, जो पार्टी लाइन से हटकर सांसदों की भागीदारी से समृद्ध हुए। मैं सभी दलों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। इस तरह का समर्थन खुशी की बात है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) बिल पर कहा, ‘जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) बिल कठुआ, सांबा और जम्मू जिलों के सीमावर्ती इलाकों में रहने वालों के लिए न्याय सुनिश्चित करेगा। इन क्षेत्रों के उज्ज्वल और प्रतिभाशाली युवाओं की आकांक्षाएं पूरी होंगी, जो राज्य और हमारे राष्ट्र के लिए बेहतर है।’

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह के लोकसभा और राज्यसभा में दिए गए भाषणों की तारीफ करते हुए कहा कि जो कोई भी कश्मीर मुद्दे की साफ समझ चाहता है उसे उनके भाषणों को सुनना चाहिए।

Leave a Reply