Home समाचार डीएनए पर आधारित दुनिया की पहली स्वदेशी वैक्सीन को मिली मंजूरी, प्रधानमंत्री...

डीएनए पर आधारित दुनिया की पहली स्वदेशी वैक्सीन को मिली मंजूरी, प्रधानमंत्री ने कहा- भारत के वैज्ञानिकों के अभिनव उत्साह का प्रमाण

SHARE

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत को एक बड़ी कामयाबी मिली है। भारतीय फार्मास्युटिकल कंपनी जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन जायकोव-डी को भारत के दवा महानियंत्रक (DGCI) ने मंजूरी दे दी है। यह दुनिया की पहली डीएनए आधारित वैक्सीन है। इसे 12 साल और उससे ज्यादा उम्र के बच्चों और बड़ों को लगाया जा सकेगा। अहमदाबाद स्थित फार्मा कंपनी की जायकोव-डी एक निडिल फ्री वैक्सीन है। ये जेट इंजेक्टर से लगेगी। कोवैक्‍सीन के बाद जायकोव-डी देश में बनी दूसरी कोरोना वैक्‍सीन है।

इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि जाइडस यूनिवर्स की दुनिया की पहली डीएनए आधारित ‘जाइकोव-डी’ वैक्सीन को मंजूरी मिलना भारत के वैज्ञानिकों के अभिनव उत्साह का प्रमाण है। सीडीएससीओ इंडिया इनफो के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत पूरे जोश के साथ कोविड-19 से लड़ रहा है। जाइडस यूनिवर्स की दुनिया की पहली डीएनए आधारित ‘जाइकोव-डी’ (ZyCov-D) वैक्सीन को मंजूरी मिलना भारत के वैज्ञानिकों के अभिनव उत्साह का प्रमाण है। यह वास्तव में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।’

देश में अभी तक जो वैक्सीन लगाई जा रही है वह 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए है। यह पहली वैक्सीन होगी जो 12-18 वर्ष आयु के बच्चों और किशोरों को लगाई जाएगी। इसके अलावा ये सभी दो खुराक वाली वैक्सीन हैं, जबकि जायकोव-डी तीन खुराक वाली। इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी हासिल करने वाली यह देश की छठी वैक्सीन है। इससे पहले कोविशील्ड, कोवैक्सीन, स्पुतनिक-वी, माडर्ना और जानसन एंड जानसन की वैक्सीन को मंजूरी दी जा चुकी है।

 

Leave a Reply