Home समाचार वित्त मंत्री की घोषणा उपभोक्ता खर्च और अर्थव्यवस्था में मांग को देगी...

वित्त मंत्री की घोषणा उपभोक्ता खर्च और अर्थव्यवस्था में मांग को देगी बढ़ावा- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में मांग को बढ़ावा देने के लिए 73 हजार करोड़ रुपये की वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन की घोषणा का स्वागत किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन की घोषणाएं समय से किए गए उपाय हैं। इससे उपभोक्ताओं के खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी और पूंजीगत व्यय में भी बढ़ोत्तरी होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक ट्वीट संदेश में कहा कि ये कदम हमारी अर्थव्यवस्था में मांग को भी बढ़ावा देंगे।

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने सोमवार को लगभग 73 हजार करोड़ रुपये की प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की। सरकारी कर्मचारियों को एलटीसी की 2018-21 ब्लॉक अवधि के लिए दस दिन की छुट्टी के बदले नकद भुगतान किया जाएगा और उनकी पात्रता के अनुसार यात्रा किराया दिया जाएगा। वहीं त्योहार में खरीद के लिए भी विशेष अग्रिम की व्यवथा की जा रही है। इसके तहत केंद्रीय कर्मचारियों को 10 हजार रुपये का एडवांस दिया जाएगा जो 10 हजार रुपये के रूपे कार्ड के रूप में होगा। यह सुविधा केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को मिलेगी।

Leave a Reply