Home समाचार चक्रवाती तूफान वायु पर है कड़ी नजर: प्रधानमंत्री मोदी

चक्रवाती तूफान वायु पर है कड़ी नजर: प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

चक्रवाती तूफान वायु तेजी से गुजरात के तट की ओर बढ़ रहा है। इसका असर महाराष्ट्र के भी कुछ इलाकों में दिखना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि केंद्र सरकार गुजरात और देश के अन्य इलाकों में चक्रवाती तूफान वायु के कारण उत्पन्न होने वाली स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि वह इस मामले में राज्य सरकारों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। एनडीआरएफ और अन्य एजेंसी जरूरी सहायता पहुंचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह प्रभावित इलाकों के लोगों की सुरक्षा और कुशलता की कामना करते हैं। सरकार और स्थानीय एजेंसी स्थिति के बारे में जानकारी मुहैया करा रही हैं और लोगों को इनके द्वारा दी जा रही सूचना के अनुसार काम करना चाहिए।

अरब सागर में हवा के कम दबाव की स्थिति गहराने के कारण उत्पन्न चक्रवाती तूफान ‘वायु’ के 13 जून को गुजरात पहुंचने की आशंका हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में तूफान गंभीर रूप ले सकता है।

Leave a Reply Cancel reply