Home समाचार जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जताया आभार

जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जताया आभार

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर देश-विदेश से मिली शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि इन शुभकामनाओं से उन्हें देश के नागरिकों का जीवन बेहतर बनाने की दिशा में और काम करने की शक्ति मिलती है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरे देश से, दुनिया भर से लोगों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इसके लिए मैं अभिवादन करने वाले हर एक व्यक्ति का आभारी हूं। इन अभिवादन से मुझे अपने साथी नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम करने और उनकी सेवा करने की शक्ति मिलती है।

एक अन्य ट्वीट संदेश में उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोगों ने मुझसे पूछा कि मैं अपने जन्मदिन पर क्या करना चाहता हूं। तो अभी मैं चाहता हूं कि आप मास्क पहन कर रखें और इसे सही तरीके से पहनिए। सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करिए। दो गज की दूरी को याद रखिए। भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें। अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत कीजिए। आइए सब मिलकर इस संसार को स्वस्थ बनाएं।

Leave a Reply