Home समाचार बिहार बाढ़ को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने की नीतीश कुमार से बात

बिहार बाढ़ को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने की नीतीश कुमार से बात

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को बिहार बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से फोन पर बात की। प्रधानमंत्री ने बाढ़ से निपटने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से बातकर राज्य के विभिन्न इलाकों में बाढ़ के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बाढ़ प्रभावितों की मदद करने के लिए राज्य सरकार के साथ काम कर रही है और हम सभी आवश्यक सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे।

बिहार के 13 जिलों में बाढ़ से स्थिति गंभीर बनी हुई है। दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण जिलों में बाढ़ के कारण 85 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।

Leave a Reply Cancel reply