राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के राजघाट जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। राजघाट पर आयोजित सर्वधर्म सभा में भी प्रधानमंत्री मोदी शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन। बापू को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए हम अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं कि हम उनके दिखाए रास्ते पर चलेंगे और उन मूल्यों का पालन करेंगे, जिनका उन्होंने हमेशा समर्थन किया।’
पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन।
Remembering Bapu on his Punya Tithi. We reiterate our commitment to follow the path shown by him and abide by the values he stood for.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2019
देखिए फोटो-
प्रधानमंत्री मोदी आज बुधवार को गुजरात के दौरे पर होंगे। प्रधानमंत्री यहां दांडी में बापू की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस स्मारक में महात्मा गांधी और ऐतिहासिक डांडी नमक यात्रा के दौरान उनके साथ शामिल 80 सत्याग्रहियों की मूर्तियां हैं। स्मारक में ऐतिहासिक 1930 की नमक यात्रा की विभिन्न घटनाओं और कहानियों को चित्रित करने वाले 24 भित्तिचित्र भी हैं। नमक सत्याग्रह यात्रा को 1930 की डांडी यात्रा के नाम से अच्छी तरह जाना जाता है। भारत के स्वाधीनता आंदोलन के इतिहास में यह एक महत्वपूर्ण घटना है। इसी दिन अंग्रेजी शासन के विरुद्ध सविनय अवज्ञा आंदोलन के हिस्से के रूप में महात्मा गांधी के नेतृत्व में 80 सत्याग्रहियों ने साबरमती आश्रम, अहमदाबाद से समुद्रतटीय डांडी गांव तक 241 मील की यात्रा की थी और समुद्री जल से नमक बनाकर अंग्रेजों द्वारा लागू किए गए नमक कानून को तोड़ा था।