Home समाचार एक करोड़ से अधिक मकानों की मंजूरी अहम उपलब्धि -प्रधानमंत्री मोदी

एक करोड़ से अधिक मकानों की मंजूरी अहम उपलब्धि -प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (पीएमएवाई-यू)  के तहत एक करोड़ से अधिक किफायती मकानों को मंजूरी देने के शहरी विकास मंत्रालय की घोषणा को एक अहम उपलब्धि करार दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह शहरी गरीब और मध्यम वर्ग के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस पहल की पहचान पारदर्शिता, प्रौद्योगिकी के उपयोग और तीव्र क्रियान्वयन रहे हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि हर भारतीय के सर पर छत हो, मैं शहरी विकास मंत्रालय की पूरी टीम को बधाई देता हूं।

इसके पहले केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट करके कहा था कि यह घोषणा करते हुए कहा, ‘खुशी हो रही है कि सीएसएमसी की 50 वीं बैठक के बाद हम अब पीएमएवाई शहरी योजना के तहत एक करोड़ से अधिक घर मंजूर कर चुके हैं। 2022 तक सभी को मकान देने की प्रधानमंत्री मोदी का महत्वपूर्ण मिशन।’

Leave a Reply