Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दीं नवरात्रि, नव संवत्सर, नवरेह, वैशाखी, गुड़ी...

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दीं नवरात्रि, नव संवत्सर, नवरेह, वैशाखी, गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 13 अप्रैल को देशवासियों को दी नव संवत्सर, नवरात्रि, नवरेह, वैशाखी, गुड़ी पड़वा और साजिबु चेरोबा की शुभकामनाएं दी हैं। चैत्र नवरात्र के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, देशवासियों को नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं…जय माता दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने नव संवत्सर के पावन अवसर पर लोगों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर अपनी बधाई दी और प्रत्येक व्यक्ति की प्रसन्नता के लिए प्रार्थना की।

उन्होंने नवरेह के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, “आप सभी को नवरेह की बधाइयां। नवरेह के विशेष अवसर पर प्रार्थना करता हूं कि आपका पूरा वर्ष प्रसन्नता और सफलता से भरा रहे। मैं प्रत्येक व्यक्ति के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण की भी कामना करता हूं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने गुढीपाडवा और उगाडी की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने देशवासियों को बैसाखी पर्व की भी शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही साजिबु चेरोबा के अवसर पर मणिपुर के लोगों को बधाई दी। उन्होंने एक ट्वीट में कहा “मणिपुर के निवासियों को साजिबु चेरोबा की बधाइयां। आगामी वर्ष के लिए प्रसन्नता और अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं।”

Leave a Reply Cancel reply