Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने की श्रीलंका के राष्‍ट्रपति से मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी ने की श्रीलंका के राष्‍ट्रपति से मुलाकात

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शुक्रवार को श्रीलंका के राष्‍ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना से मुलाकात की। राष्‍ट्रपति सिरीसेना ने लोकसभा चुनावों में मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री के रूप में फिर से कार्यभार ग्रहण करने पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। उन्होंने अपने क्षेत्र में शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

प्रधानमंत्री मोदी ने समारोह में उपस्थित होने और उनकी शुभकामनाओं के लिए राष्‍ट्रपति सिरीसेना को धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने श्रीलंका के साथ मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों को और आगे ले जाने के प्रति अपनी सरकार का संकल्‍प दोहराया।

दोनों नेताओं ने बताया कि आतंकवाद और अतिवाद मानवता के लिए चुनौती बने हुए हैं और उन्‍होंने दक्षिण एशिया तथा हिन्‍द महासागर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए निकटतापूर्वक द्विपक्षीय सहयोग के लिए प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की।

श्रीलंका के राष्‍ट्रपति सिरीसेना कल, 30 मई, 2019 को प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

Leave a Reply Cancel reply