Home समाचार पीएम मोदी ने सिडनी में की ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख कंपनियों के सीईओ...

पीएम मोदी ने सिडनी में की ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख कंपनियों के सीईओ से मुलाकात, निवेश और भागीदारी पर हुई चर्चा

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 मई को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में वहां की प्रमुख कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की। प्रधानमंत्री की पहली बैठक ऑस्ट्रेलियाई उद्योगपति फोर्टेस्क्यू मेटल्स ग्रुप और फोर्टेस्क्यू फ्यूचर इंडस्ट्री के संस्थापक डॉक्टर एंड्यू फॉरेस्ट के साथ हुई। फोर्टेस्क्यू मेटल्स ग्रुप और फोर्टेस्क्यू फ्यूचर इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. एंड्रयू फॉरेस्ट ने प्रधानमंत्री को भारत में फोर्टेस्क्यू फ्यूचर इंडस्ट्रीज की योजनाओं और परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने हरित हाइड्रोजन के क्षेत्र में भारतीय कंपनियों के साथ काम करने की फोर्टेस्क्यू ग्रुप की योजनाओं का स्वागत किया। भारत की महत्वाकांक्षी नवीकरणीय ऊर्जा योजनाओं पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने भारत के हरित हाइड्रोजन मिशन जैसे परिवर्तनकारी सुधारों और पहलों पर विचार-विमर्श किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलियनसुपर के मुख्य कार्यकारी पॉल श्रोडर के साथ बातचीत की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत को दुनिया में विदेशी निवेश के लिए सबसे पसंदीदा प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से बताया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियनसुपर को भारत के साथ साझेदारी करने के लिए आमंत्रित किया। ऑस्ट्रेलियनसुपर एक ऑस्ट्रेलियन पेंशन फंड है, जिसका मुख्यालय मेलबर्न, विक्टोरिया में है। श्रोडर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी बैठक बहुत अच्छी रही। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अत्यंत प्रभावशाली व्यक्ति हैं, जो व्यवसाय को अच्छी तरह से समझते हैं। यह बात बहुत ही उत्साहजनक है।

प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी बैठक हैनकॉक प्रोस्पेक्टिंग ग्रुप, रॉय हिल और एस किडमैन एण्ड कंपनी की कार्यकारी अध्यक्ष जीना राइनहार्ट एओ के साथ हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने हाल में भारत के परिवर्तनकारी सुधारों और पहलों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें खनन और खनिज क्षेत्र में प्रौद्योगिकी, निवेश और कौशल विकास में भागीदार बनने के लिए आमंत्रित किया। जीना राइनहार्ट एओ ने आर्थिक विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अगले 25 वर्षों में भारत का शानदार विकास होगा और ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ बराबरी के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

Leave a Reply