अपने चहेते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आए दिन लोग अपनी कला का प्रदर्शन दिखाते ही रहते हैं और मौका मिलने पर पीएम मोदी भी उनकी कलाकारी का उत्साहवर्धन करने से नहीं चूकते हैं। हाल ही में मूर्ति कलाकार (माइक्रो स्कल्पचर कलाकार) सचिन सांघे ने प्रधानमंत्री मोदी मुलाकात कर उन्हें अपने द्वारा बनाई गई कलाकृतियां भेंट की। सांघे CHALKruthi कलाकार हैं। सचिन ने पीएम मोदी को योग की मुद्रा वाली चॉक कलाकृति के साथ प्रधानमंत्री के अपनी मां के साथ वाली चॉक कलाकृति भेंट की जिसकी तस्वीरें पीएम मोदी ने अपने कार्यालय के ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं। इसे पहले पीएम मोदी ने कलाकार अरूण कुमार द्वारा बनाई गई पीएम मोदी की पेंटिंग को भी सराहा। आप भी देखिए इन कालाकारों का ये शानदार काम-
Mr. @SachinSanghe, a young and promising micro sculpture artist met PM @narendramodi. Mr. Sachin Sanghe has distinguished himself in CHALKruthi, art work made of chalk. He presented his work to the PM, which includes chalk sculptures of Yoga poses and PM Modi with his mother. pic.twitter.com/g6CsE9faaK
— PMO India (@PMOIndia) January 3, 2018
Mr. @SachinSanghe, a young and promising micro sculpture artist met PM @narendramodi. Mr. Sachin Sanghe has distinguished himself in CHALKruthi, art work made of chalk. He presented his work to the PM, which includes chalk sculptures of Yoga poses and PM Modi with his mother. pic.twitter.com/g6CsE9faaK
— PMO India (@PMOIndia) January 3, 2018