Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी के गंगा स्नान करते ही ट्रेंड करने लगा Leirum Phee,...

प्रधानमंत्री मोदी के गंगा स्नान करते ही ट्रेंड करने लगा Leirum Phee, मणिपुर के सीएम भी हुए गदगद

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 दिसंबर को वाराणसी में श्री काशी विश्‍वनाथ धाम का लोकार्पण किया। लोकार्पण से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ललिता घाट पर पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाई। गंगा में स्नान, ध्यान करने के बाद सूर्य भगवान को अर्घ्य भी दिया।। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी जलाभिषेक के लिए गंगा जल लेकर काशी विश्‍वनाथ गलियारे से होते हुए काशी विश्‍वनाथ मंदिर तक गए। लेकिन गंगा स्नान के दौरान दुनिया भर के लोगों का ध्यान उनके अंगोछे पर भी गया। गंगा में डुबकी लगाने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जिस अंगोछे को धारण किए हुए थे, मणिपुर के उस पारंपरिक पोशाक को ‘लीरम फी’ कहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी अक्सर नॉर्थ-ईस्ट के पारंपरिक पोशाकों में दिख जाते हैं। उनका उत्तर-पूर्व के पारंपरिक परिधानों से पुराना लगाव रहा है। प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर के लीरम फी को पहने देख मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह गदगद हो गए और उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वो ये देख कर अभिभूत हैं कि इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर का पारंपरिक ‘लीरम फी’ अंगोछा पहना है। इसके बाद तो लीरम फी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। आप भी देखिए-

Leave a Reply