देश में कोरोना टीकाकरण अभियान तेज रफ्तार से जारी है। देश में अब तक 50 प्रतिशत से अधिक किशोरों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15-18 उम्र के 50 प्रतिशत किशोरों को कोरोना टीके की पहली खुराक लगाए जाने पर खुशी जताई है। इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के ट्वीट पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘युवा और तरुणाई से भरा भारत राह दिखा रहा है! यह उत्साहवर्धक खबर है। हमें उत्साह बनाये रखना है। टीका लगवाना और कोरोना सम्बंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। हम सब मिलकर महामारी से लड़ेंगे।’
Young and youthful India showing the way!
This is encouraging news. Let us keep the momentum.
It is important to vaccinate and observe all COVID-19 related protocols. Together, we will fight this pandemic. https://t.co/RVRri5rFyd
— Narendra Modi (@narendramodi) January 19, 2022
देश भर में अब तक 158.88 करोड़ कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 76,35,229 खुराकें लगाने के साथ अब तक कुल 1,58,88,47,554 टीके लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद 3 जनवरी से 15 से 18 उम्र के किशोरों का टीकाकरण शुरू हुआ और सिर्फ 15 दिनों में 50 प्रतिशत से अधिक का टीकाकरण कर लिया गया। इस आयु वर्ग में अनुमानित 7.4 करोड़ आबादी में अब तक कुल 3,73,04,693 टीके लगाए जा चुके हैं।
पिछले 24 घंटों में 1,88,157 मरीजों के स्वस्थ होने से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी हुई है। कोरोना महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक कुल 3,55,83,039 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी दर वर्तमान में 93.88 प्रतिशत पर है।
पिछले 24 घंटों में कुल 2,82,970 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 39207, दिल्ली में 11684, पश्चिम बंगाल में 10430 और केरल में 28481 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही केरल में 122 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 51,026 और महाराष्ट्र में 53 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,41,885 पर पहुंच गई है।
देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामले 18,31,000 है। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजीटिव मामलों का 4.83 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 18,69,642 कोरोना जांच की गई हैं। देश में अब तक 70.74 करोड़ से अधिक जांचें की गईं हैं। इससे साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर इस समय 15.53 प्रतिशत है। दैनिक पॉजीटिविटी दर 15.13 प्रतिशत दर्ज की गई है।
केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक टीके की 158.46 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध कराई हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी टीके की 12.84 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना शेष है।