प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश के वीर सेनानियों ने जो पराक्रम दिखाया उससे देशवासियों का माथा गर्व से ऊंचा हो गया। लेकिन बहुत दुख की बात है कि हमारे घर में ही पराक्रम को नीचा दिखाने का दिन-रात प्रयास किया जा रहा है। कानपुर में हुई अपनी विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए कुछ नेता जिस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं, उसका लाभ आतंकियों के आका और सरपरस्त उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश से जुड़ी 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए इस जनसभा को संबोधित किया।
कुछ नेताओं के बयान से दुश्मनों को ताकत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज जब पाकिस्तान आतंक में रंगे हाथों पकड़ा गया है, उस पर पूरी दुनिया का दबाव है, वह मुंह दिखाने लायक नहीं रहा है, ऐसे समय में हमारे ही देश के कुछ लोगों के बयान पकिस्तान की मदद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे बयानों को आधार बनाकर ही पाकिस्तान उसे दुनिया को दिखा रहा है और भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने सवाल किया कि पकिस्तान को जो अच्छा लगे, पाकिस्तान को जो पसंद आए, ऐसी बातें हिंदुस्तान में बैठे लोग करें तो क्या उन्हें माफ कर सकते हैं? ये देश की सेना और वीरों का अपमान है कि नहीं है?
सवा सौ करोड़ देशवासी करेंगे आतंकवाद को नष्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सीमा पार आतंकियों के खिलाफ मौजूदा सरकार जो कदम उठा रही है, उसके कारण आतंकी अपना अंत सामने देख रहे हैं और उनकी बौखलाहट बढ़ी हुई है। श्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद को सवा सौ करोड़ हिन्दुस्तानी मिलकर खत्म करेंगे। इसके लिए देश में एकता का वातावरण बनाए रखना बहुत अहम है, क्योंकि देशवासियों की एकता और सद्भावना की ताकत से ही साहसिक फैसले लिए जा सकते हैं और आतंक का सिर पूरी तरह से कुचलने में कामयाबी मिलेगी।
वंशवाद को बचाने के लिए महामिलावट की राजनीति
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अपने भ्रष्टाचार और वंशवाद को बचाने के लिए ही कुछ लोग महामिलावट की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘महामिलावट’ वालों को देश के वीर-जवानों, गरीबों, मध्यम वर्ग, किसानों, उद्योगों और गंगा जी की बातें तब याद आती हैं, जब वो वोट खोजने के लिए निकलते हैं। महामिलावट के खेल में जुटे लोंगों को आतंकवाद, भ्रष्टाचार और गरीबी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई खटक रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इनका धंधा है-आओ महामिलावट करें- इसमें जो जेलों में हैं उनको भी जोड़ें, जिनका जेल जाना तय है उनको भी जोड़ें और जो जमानत पर हैं उनको भी जोड़ें। प्रधानमंत्री ने कहा कि वो कहते हैं- आओ मिलकर के मोदी को खत्म करें, मैं कहता हूं- आओ एकजुट होकर के आतंक को खत्म करें।
17 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने जहां तय समय से पहले बनकर तैयार हुई लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी दिखाई, वहीं आगरा मेट्रो का शिलान्यास भी किया। आधुनिकतम तकनीक से बनने वाली पनकी ताप विद्युत परियोजना का भी शिलान्यास किया, वहीं नमामि गंगे से जुड़ी सीवरेज प्रबंधन की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थियों को घरों की चाबियां भी सौंपीं, जो महिला दिवस के दिन उनके लिए विशेष सौगात बन गई।