Home समाचार बच्चों के साथ पीएम मोदी, ठिठोली के साथ दुलार

बच्चों के साथ पीएम मोदी, ठिठोली के साथ दुलार

SHARE

प्रधानमंत्री का बच्चों के प्रति लगाव जग जाहिर है। जब भी मौका मिलता है, वह बच्चों से मिलने और उनको दुलारने का मौका नहीं छोड़ते हैं। दिल्ली के इस्कॉन मंदिर जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो में सफर किया। इस दौरान पीएम मोदी यात्रियों से मिले और बच्चों को अपनी गोद में बिठाया और दुलारा।

मेट्रो में बच्चे के साथ पीएम मोदी की ठिठोली

इस दौरान मेट्रो में पीएम मोदी प्यार से एक बच्चे के कान खींचते हैं। इस पर बच्चे ने भी मासूमियत में हाथ चला दिए। इस पर पीएम मोदी ने भी बच्चे के दोबारा कान खींचे और बच्चे ने एक बार फिर हाथ चला दिए।

झुंझुनू में बच्चों के बीच बच्चे बने प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झुंझुनू में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का विस्तार और राष्ट्रीय पोषण मिशन की शुरुआत करने पहुंचे थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने महिलाओं के साथ सीधा संवाद किया और इस दौरान महिलाओं के साथ मौजूद छोटी-छोटी बच्चियों के साथ भी उन्होंने खूब बातचीत की। खुद के बीच में प्रधानमंत्री को पाकर जहां बच्चे बेहद खुश थे, वहीं श्री मोदी भी बच्चों के साथ खूब खेले। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री मोदी घूम-घूम कर महिलाओं के सवालों का जवाब दे रहे थे और इस दौरान बच्चे भी उनके साथ यहां-वहां घूम रहे थे। तस्वीरों में देखिए प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व का वो पहलू जो आपको भी प्रफुल्लित कर देगा।

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आवास पर इस वर्ष के राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं से मुलाकात की थी। इन्हीं बच्चों में सबसे कम उम्र की ईहा दीक्षित भी थी, जो उत्तर प्रदेश के मेरठ की है और उसे पर्यावरण के क्षेत्र में जागरूकता लाने के लिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया गया है।

विदेशों में भी बच्चों के साथ पीएम मोदी की मस्ती

देश हो चाहे विदेश, पीएम मोदी बच्चों के साथ मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। व्यस्त कार्यक्रम में भी पीएम मोदी बच्चों से मिलने का मौका निकाल लेते हैं। बच्चों से पीएम मोदी का इतना लगाव है कि वह सुरक्षा की भी परवाह नहीं करते हैं। विदेशों में बच्चों के साथ पीएम मोदी की तस्वीरें देखिए..

Leave a Reply