Home समाचार नमो ऐप से पीएम मोदी करेंगे सौभाग्य योजना के लाभार्थियों से सीधी...

नमो ऐप से पीएम मोदी करेंगे सौभाग्य योजना के लाभार्थियों से सीधी बात

SHARE

पिछले चार सालों में देश में आए ऐतिहासिक बदलाव को देश की जनता ने करीब से देखा है। लोगों ने देखा है कि कैसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीबों की किस्मत बदली है, किसान बेहाल से खुशहाल हुआ है। पीएम मोदी भी इस ऐतिहासिक बदलाव को महसूस कर रहे हैं, यही वजह है कि वह समय-सयम पर वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए देश के उन तमाम लोगों से जुड़ रहे हैं जिनके जीवन में बदलाव आया है। इसी कड़ी में पीएम मोदी गुरुवार को उन गांव के लोगों से बातचीत करेंगे जिनमें पिछले चार वर्ष के दौरान सौभाग्य योजना के द्वारा बिजली पहुंचाई गई है। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “आजादी के 70 वर्ष बाद भी ये गांव अंधेरे में थे और उनकी सरकार ने इनका विद्युतीकरण कर कई लोगों के सपनों को उड़ान दी है।

इस कार्यक्रम में नरेन्द्र मोदी ऐप के जरिए शामिल हुआ जा सकता है और डीडी न्यूज पर इसका सीधा प्रसारण देखा जा सकता है।

Leave a Reply Cancel reply