प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया। श्रीनगर-कारगिल-लेह राजमार्ग पर जिला गांदरबल में समुद्रतल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर 6.5 किलोमीटर लंबी टनल बनाई गई है। इस टनल के बनने के बाद लद्दाख आना-जाना काफी आसान हो जाएगा। इस अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर अब टनल, ऊंचे-ऊंचे पुलों, रोप-वे का हब बनता जा रहा है और विकास की नई गाथा लिख रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘हमारा जम्मू कश्मीर तो अब टनल्स का, ऊंचे-ऊंचे पुलों का, रोपवे का हब बनता जा रहा है। दुनिया की सबसे ऊंची टनल्स यहां बन रही हैं। दुनिया के सबसे ऊंचे रेल-रोड ब्रिज, केबल ब्रिज, यहां बन रहे हैं। दुनिया की सबसे ऊंची रेल लाइन्स यहां बन रही हैं। हमारे चिनाब ब्रिज की इंजीनियरिंग देखकर पूरी दुनिया हैरत में है। कश्मीर की रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ाने वाला केबल ब्रिज…जोजिला, चिनैनी नाशरी और सोनमर्ग टनल के प्रोजेक्ट… उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला का रेल लिंक प्रोजेक्ट…शंकराचार्य मंदिर,शिवखोड़ी और बालटाल-अमरनाथ रोपवे की स्कीम…कटरा से दिल्ली का एक्सप्रेसवे, चार नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट, दो रिंग रोड पर काम तेजी से जारी है। ये सारे प्रोजेक्ट, जम्मू कश्मीर को देश के सबसे कनेक्टेड सूबे में से एक बनाने वाले हैं।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘आज मुझे सोनमर्ग टनल, देश को सौंपने का मौका मिला है। यानि जम्मू कश्मीर की, लद्दाख की, एक और बहुत पुरानी डिमांड आज पूरी हुई है। और आप ये पक्का मानिए, ये मोदी है वादा करता है तो निभाता है। हर काम का एक समय होता है और सही समय पर सही काम भी होने वाले हैं। मुझे खुशी है कि इस टनल का काम हमारी ही सरकार में पूरा भी हुआ है। और मेरा तो हमेशा एक मंत्र रहता है जिसका प्रारंभ हम करेंगे, उसका उद्घाटन भी हमी करेंगे। होती है, चलती है, कब होगा, कौन जाने, वो जमाना चला गया। आने वाले दिनों में, रोड और रेल कनेक्टिविटी के बहुत सारे प्रोजेक्ट्स, जम्मू-कश्मीर में पूरे होने वाले हैं।
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकसित भारत के सफर में, बहुत बड़ा कंट्रीब्यूशन, हमारे टूरिज्म सेक्टर का है। बेहतर कनेक्टिविटी के चलते, जम्मू कश्मीर के उन इलाकों तक भी टूरिस्ट पहुंच पाएंगे, जो अभी तक अनछुए हैं। बीते दस सालों में जम्मू कश्मीर में अमन और तरक्की का जो माहौल बना है, उसका फायदा हम पहले ही टूरिज्म सेक्टर में देख रहे हैं। साल 2024 में 2 करोड़ से अधिक टूरिस्ट जम्मू कश्मीर आए हैं। यहां सोनमर्ग में भी 10 साल में 6 गुना ज्यादा टूरिस्ट बढ़े हैं। इसका लाभ आप लोगों को हुआ है…अवाम को हुआ है, होटल वालों, होम स्टे वालों, ढाबों वालों, कपड़े की दुकान वालों, टैक्सी वालों सभी को हुआ है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का जम्मू-कश्मीर आज विकास की नई गाथा लिख रहा है। पहले के मुश्किल दिनों को पीछे छोड़कर हमारा कश्मीर अब फिर से धरती का स्वर्ग होने की पहचान वापस पा रहा है। आज लोग रात के समय लाल चौक पर आइसक्रीम खाने जा रहे हैं, रात के समय भी वहां बड़ी रौनक रहती है। और कश्मीर के मेरे जो आर्टिस्ट साथी हैं, उन्होंने तो पोलो व्यू मार्केट को नया हैबिटेट सेंटर बना दिया है। मैं सोशल मीडिया पर देखता हूं कि कैसे यहां के म्यूजिशियंस, आर्टिस्ट, सिंगर वहां ढेर सारी परफॉर्मेंस करते रहते हैं। आज श्रीनगर में लोग अपने बाल-बच्चों के साथ सिनेमा हॉल में जाकर फिल्में देखते हैं, आराम से खरीदारी करते हैं। हालात बदलने वाले इतने सारे काम कोई सरकार अकेले नहीं कर सकती।जम्मू-कश्मीर में हालात बदलने का बहुत बड़ा श्रेय यहां की अवाम को जाता है, आप सभी को जाता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मैं जम्मू कश्मीर के नौजवानों के लिए एक शानदार फ्यूचर सामने देख रहा हूं। आप स्पोर्ट्स में ही देखिए, कितने मौके यहां बन रहे हैं। कुछ महीने पहले ही श्रीनगर में पहली बार एक इंटरनेशनल मैराथन हुई है। मुझे याद है उस मैराथन में मुख्यमंत्री जी ने भी हिस्सा लिया था। इनका वो वीडियो काफी वायरल भी हुआ था और मैंने भी विशेष रूप से मुख्यमंत्री जी को बधाई दी थी। जब वो मुझे दिल्ली में मिले थे। मुलाकात के दौरान मैं उनका उत्साह देख रहा था। उमंग देख रहा था और मैराथन के बारे में उन्होंने बड़ी बारीकी से मुझे बताया था। वाकई ये नए जम्मू-कश्मीर का एक नया दौर है।’
उन्होंने कहा कि ‘आज हर तरफ जम्मू-कश्मीर के नौजवानों के लिए नए-नए मौके बन रहे हैं। जम्मू और अवंतिपोरा में एम्स का काम तेजी से हो रहा है यानि अब इलाज के लिए देश के दूसरे हिस्से में जाने की मजबूरी कम होगी। जम्मू में आईआईटी-आईआईएम और सेंट्रल यूनिवर्सिटी के शानदार कैंपस में पढ़ाई हो रही है। जम्मू कश्मीर में जो कारीगरी और शिल्पकारी है उसे हमारे विश्वकर्मा साथी आगे बढ़ा रहे हैं। उनको पीएम विश्वकर्मा और जम्मू-कश्मीर सरकार की दूसरी स्कीम्स से मदद मिल रही है। यहां अलग-अलग इंडस्ट्री के लोग करीब 13 हज़ार करोड़ रुपए लगाने जा रहे हैं। इससे हज़ारों नौजवानों को यहीं नौकरी मिलेगी। इसका फायदा, यहां के नौजवानों, किसानों-बागबानों, दुकानदारों-कारोबारियों, सभी को हो रहा है।’