प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2026 के अपने पहले तमिलनाडु दौरे पर डीएमके सरकार पर जोरदार हमला बोला। मदुरंथकम की विशाल रैली में विरोधियों पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने साफ कहा कि तमिलनाडु की जनता अब बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने मंच से हुंकार भरी कि राज्य अब डीएमके के कुशासन से मुक्ति और बीजेपी-एनडीए की ‘डबल इंजन’ सरकार चाहता है।

प्रधानमंत्री ने राज्य की सत्ताधारी पार्टी पर अब तक का सबसे कड़ा हमला बोलते हुए डीएमके को ‘CMC’ सरकार का नया नाम दिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि CMC का मतलब है- ‘करप्शन, माफिया और क्राइम’। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि जनता ने दो बार पूरा भरोसा जताया, लेकिन बदले में उन्हें सिर्फ भ्रष्टाचार और धोखा मिला। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान सरकार केवल एक परिवार की जी-हजूरी में व्यस्त है।

तमिलनाडु के आंकड़ों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते 11 वर्षों में एनडीए सरकार ने तमिलनाडु के विकास के लिए रिकॉर्ड फंड दिया है। उन्होंने बताया कि ‘डिवोल्यूशन’ के माध्यम से करीब 3 लाख करोड़ रुपये राज्य को भेजे गए, जो पिछली कांग्रेस-डीएमके सरकार की तुलना में तीन गुना ज्यादा है। पीएम ने कहा कि एनडीए सरकार तमिलनाडु को पहले के मुकाबले 7 गुना ज्यादा रेल बजट दे रही है। राज्य के 80 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है और ‘वंदे भारत’ जैसी आधुनिक, मेड-इन-इंडिया ट्रेनें यहां के युवाओं और व्यापारियों के लिए रफ्तार का नया जरिया बन रही हैं।

सामाजिक मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि डीएमके के राज में राज्य के नौजवान सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने युवाओं को ड्रग्स माफिया के चंगुल में धकेल दिया है। आज तमिलनाडु की माताएं अपने बच्चों के भविष्य को लेकर डरी हुई हैं। पीएम ने वादा किया कि एनडीए का शासन आते ही इन माफियाओं पर नकेल कसी जाएगी।

अपने संबोधन में उन्होंने तमिल भाषा और संस्कृति के प्रति अपना प्रेम भी जाहिर किया। उन्होंने कहा कि मैं काशी का सांसद हूं और मुझे गर्व है कि मेरे काशी के बच्चे अब तमिल बोलने लगे हैं। उन्होंने काशी-तमिल संगमम का जिक्र करते हुए इसे सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बताया। उन्होंने जलीकट्टू और भगवान मुरुगन के दीप से जुड़े विवादों का जिक्र करते हुए कहा कि डीएमके ने हमेशा वोटबैंक की राजनीति के लिए तमिल परंपराओं का अपमान किया है, जबकि एनडीए ने इन परंपराओं को कानूनी रूप से सुरक्षित किया।

दिवंगत नेता जे. जयललिता के कार्यकाल को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनके समय में कानून का राज था, लेकिन आज महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि एनडीए सरकार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। साथ ही, उन्होंने ‘मोदी की गारंटी’ देते हुए कहा कि राज्य के हर घर तक ‘नल से जल’ पहुंचाया जाएगा। संबोधन के समापन पर प्रधानमंत्री ने युवाओं से अपील की कि यदि तमिलनाडु को विकसित बनाना है, तो ऐसी सरकार चाहिए जो केंद्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले। उन्होंने कहा कि डीएमके के बाहर जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और अब तमिलनाडु की प्रगति का नया अध्याय शुरू होगा।






