Home समाचार कांग्रेस ने किया गोवा के साथ भेदभाव, नेहरू जी ने वहां फौज...

कांग्रेस ने किया गोवा के साथ भेदभाव, नेहरू जी ने वहां फौज नहीं भेजी- राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस ने गोवा के साथ भेदभाव किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरदार पटेल से प्रेरणा लेकर गोवा के लिए रणनीति बनाई गई होती तो भारत की आजादी के 15 साल तक गोवा को गुलामी की जंजीरों में न रहना पड़ता। उन्होंने कहा कि नेहरू अपनी छवि को लेकर चिंतित थे और गोवा में जब सत्याग्रहियों पर गोलियां चल रही थीं, तब हमारे देश के प्रधानमंत्री ने कहा था कि मैं सेना नहीं भेजूंगा। गोवा के साथ कांग्रेस ने ये जुल्म किया।

राज्यसभा में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने नेहरू के 15 अगस्त के भाषण का भी जिक्र किया। नेहरू जी ने 15 अगस्त, 1955 को लाल किले से कहा था, “कोई धोखे में ना रहे कि हम वहां फौजी कार्रवाई करेंगे। कोई फौज गोवा के आसपास नहीं है। अंदर के लोग चाहते हैं कि कुछ शोर मचा कर ऐसे हालात पैदा करें कि हम मजबूर हो जाएं फौज भेजने के लिए। हम नहीं भेजेंगे फौज। हम उसको शांति से तय करेंगे समझ लें सब लोग इस बात को।’

इसके आगे नेहरू जी ने ये भी कहा कि जो लोग वहां जा रहे हैं, उनको वहां जाना मुबारक हो। लेकिन ये भी याद रखें कि अपने को सत्याग्रही कहते हैं तो सत्याग्रह के उसूल, सिद्धांत और रास्ते भी याद रखें। सत्याग्रही के पीछे फौजें नहीं चलती हैं और ना ही फौजों की पुकार होती है। कुछ लोग सवाल उठा सकते हैं कि गोवा को लेकर पीएम ने जो कहा, वो क्या सच है… तो उनके लिए ये रहा सबूत-

 

Leave a Reply