प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने अभूतपूर्व और भव्य स्वागत किया। अल्वियर पैलेस होटल के बाहर जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे, वहां मौजूद सैकड़ों भारतीयों ने ‘मोदी-मोदी’, ‘जय हिंद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से माहौल को देशभक्ति से भर दिया। स्वागत समारोह में पारंपरिक भारतीय शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किए गए। इनमें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिली। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। समारोह में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री से मिलने और बातचीत करने का भी अवसर मिला। कई लोगों ने प्रधानमंत्री से ऑटोग्राफ लिया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।
भारतीय समुदाय द्वारा किए गए गर्मजोशी भरे और पारंपरिक स्वागत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सांस्कृतिक जुड़ाव के मामले में दूरी कोई बाधा नहीं है। ब्यूनस आयर्स में भारतीय समुदाय द्वारा किए गए शानदार स्वागत से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह देखना वाकई बहुत अच्छा है कि कैसे घर से हजारों किलोमीटर दूर, भारत की भावना हमारे भारतीय समुदाय के माध्यम से चमकती है।
Distance is no barrier when it comes to cultural connect!
Honoured by the gracious welcome from the Indian community in Buenos Aires. It is truly moving to see how, thousands of kilometres away from home, the spirit of India shines brightly through our Indian community. pic.twitter.com/k1qH88dMmw
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2025
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा ऐतिहासिक है। पिछले 57 वर्षों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। इससे दोनों देशों के संबंधों में एक नया अध्याय जुड़ गया है। ब्यूनस आयर्स पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “द्विपक्षीय यात्रा के लिए ब्यूनस आयर्स पहुंचा हूं, जिसमें अर्जेंटीना के साथ संबंधों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। मैं राष्ट्रपति जेवियर माइली से मिलने और उनके साथ विस्तृत बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं।”
Landed in Buenos Aires for a bilateral visit which will focus on augmenting relations with Argentina. I’m eager to be meeting President Javier Milei and holding detailed talks with him.@JMilei pic.twitter.com/ucdbQhgsUj
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2025
प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के निमंत्रण पर पहुंचे हैं। दोनों नेताओं की पिछली मुलाकात नवंबर 2024 में ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा से भारत-अर्जेंटीना के संबंध और मजबूत होंगे। यह यात्रा दोनों देशों के लिए एक ऐतिहासिक मोड़ साबित होगी। देखिए तस्वीरें-