Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने दी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर देशवासियों को बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने दी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर देशवासियों को बधाई

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology day) के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। अपने ट्वीट संदेश में उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर बधाई। हम 1998 में इस दिन अपने वैज्ञानिकों की उपलब्धि को बहुत गर्व के साथ याद करते हैं। हमारे वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत ने हमेशा एक मजबूत और सुरक्षित भारत सुनिश्चित किया है। हम राष्ट्रीय प्रगति के लिए हमेशा प्रौद्योगिकी की शक्ति का लाभ उठाते रहें।’

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रदानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा, ‘अटल जी और उनकी टीम की देशभक्ति और दूरदर्शिता ने 1998 में हुए परमाणु परीक्षण की सफलता में प्रमुख भूमिका निभाई है। उस महत्वपूर्ण समय में हमारे वैज्ञानिकों पर अटल जी का अटूट विश्वास मूल्यवान साबित हुआ इसने एक मजबूत राजनीतिक नेतृत्व को भी प्रदर्शित किया।’

11 मई, 1998 में भारतीय सेना ने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था। तभी से 11 मई को National Technology Day मनाया जाता है।

Leave a Reply