Home समाचार कश्मीर में बीजेपी नेता वसीम बारी की हत्या पर पीएम मोदी ने...

कश्मीर में बीजेपी नेता वसीम बारी की हत्या पर पीएम मोदी ने जताया दुख, परिवार को दी सांत्वना

SHARE

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाये का अभियान जारी है। सेना हर रोज मुठभेड़ में आतंकियों को ढेर कर रही है। इससे बौखलाये आतंकी अब कायराना हरकत पर उतर आए है। जम्‍मू-कश्‍मीर के बांदीपुरा जिले में बुधवार रात को आतंकवादियों ने बीजेपी नेता वसीम बारी, उनके पिता और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया है। बीजेपी नेता जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर वसीम बारी की हत्‍या के संबंध में पूरी जानकारी ली। इसके साथ ही उन्‍होंने उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्‍यक्‍त कीं।

इससे पहले, जितेंद्र सिंह ने खुद भी ट्वीट कर बीजेपी नेता की हत्या पर दुख जताया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘आसानी से निशाना बनाए जाने वाले लोगों की तलाश कर रहे आतंकवादियों द्वारा इस क्रूर हमले से बुरी तरह हिल गया हूं। बांदीपोरा जिले के बीजेपी अध्यक्ष वसीम बारी, उनके पिता और भाई अब जिंदा नहीं है।’

वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी वसीम की मौत पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में हुए कायरतापूर्ण हमले में शेख वसीम बारी, उनके पिता और भाई को खो दिया। ये पार्टी के लिए बड़ी क्षति है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। पूरी पार्टी उनके परिवार के साथ खड़ी है। मैं सुनिश्चित करता हूं कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।’


वहीं, पार्टी नेता राम माधव ने आतंकियों द्वारा पार्टी नेता और उनके परिजनों की हत्या किए जाने पर शोक व्यक्त किया। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के प्रमुख रणनीतिकार माधव ने ट्वीट किया, ‘बांदीपोरा में युवा बीजेपी नेता वसीम बारी और उनके भाई की आतंकवादियों द्वारा हत्या किए जाने से स्तब्ध और दुखी हूं। बारी के पिता भी घायल हुए थे, जोकि खुद भी एक वरिष्ठ नेता हैं। आठ सुरक्षा कमांडो के बावजूद यह घटना हुई। परिवार के प्रति मेरी संवेदना।’

बीजेपी नेता की सुरक्षा में कथित लापरवाही बरतने के लिए 10 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। कश्मीर के आईजी ने कहा कि परिवार को 10 सुरक्षाकर्मी मिले हैं, लेकिन घटना के समय कोई भी साथ नहीं था। घर और दुकान दोनों ही साथ में है। पीएसओ को पहली मंजिल पर बैठने की अनुमति थी। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने घटना को लेकर बताया कि आतंकवादियों ने वसीम बारी को उनकी दुकान के बाहर गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।

Leave a Reply