Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने जताया लालजी टंडन के निधन पर शोक

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया लालजी टंडन के निधन पर शोक

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि टंडन ने हमेशा लोक कल्याण को महत्व दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि श्री लालजी टंडन को समाज सेवा के उनके अथक प्रयासों के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने एक प्रभावी प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई, हमेशा लोक कल्याण को महत्व दिया। उनके निधन से दुखी हूं।

लालजी टंडन का मंगलवार सुबह लखनऊ में निधन हो गया। वे काफी समय से बीमार थे। 85 वर्षीय लालजी टंडन को 11 जून को सांस लेने में दिक्कत, बुखार और पेशाब में परेशानी के कारण से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लालजी टंडन का जन्म 12 अप्रैल, 1935 को लखनऊ में हुआ था।

Leave a Reply