प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खेल और खिलाड़ियों से इतने प्रभावित हैं कि वह उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने का कोई अवसर नहीं छोड़ते है। हाल ही में भारत के शीर्ष क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल में ईरान के आमिर सरखोश को हराकर एक और विश्व खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में आडवाणी ने 8-2 से जीत दर्ज कर अपना 18वां विश्व खिताब जीता। वहीं मीराबाई चानू विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में पिछले दो दशक से अधिक समय में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय हो गई हैं। भारतीय रेलवे में कार्यरत चानू ने स्नैच में 85 किलो और क्लीन एंड जर्क में 109 किलो वजन उठाया। चानू ने 48 किलो वर्ग में कुल 194 किलो वजन उठाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इन खिलाड़ी के प्रदर्शन पर ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। आप भी पढ़िए-
Congratulations @PankajAdvani247 for winning your 18th world title in the recently concluded IBSF World Snooker Championship. Your accomplishments make us very proud.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2017
Congratulations @PankajAdvani247 for winning your 18th world title in the recently concluded IBSF World Snooker Championship. Your accomplishments make us very proud.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2017