Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी की भारतीय AI स्टार्टअप्स के साथ बड़ी बैठक, ‘मेड इन...

प्रधानमंत्री मोदी की भारतीय AI स्टार्टअप्स के साथ बड़ी बैठक, ‘मेड इन इंडिया-मेड फॉर द वर्ल्ड’ एआई मॉडल पर जोर

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार, 8 जनवरी को अपने आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर भारतीय एआई स्टार्टअप्स के साथ एक अहम गोलमेज बैठक की। यह बैठक अगले महीने भारत में होने वाले इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026 से पहले आयोजित की गई। इस बैठक में ‘एआई फॉर ऑल: ग्लोबल इम्पैक्ट चैलेंज’ के तहत चुने गए 12 भारतीय एआई स्टार्टअप्स ने हिस्सा लिया। इन स्टार्टअप्स ने प्रधानमंत्री के सामने अपने आइडिया, इनोवेशन और अब तक के काम का प्रेजेंटेशन दिया।

ये स्टार्टअप्स अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। इनमें भारतीय भाषा फाउंडेशन मॉडल, मल्टीलिंगुअल एलएलएम, स्पीच-टू-टेक्स्ट, टेक्स्ट-टू-ऑडियो और टेक्स्ट-टू-वीडियो तकनीक शामिल है। इसके अलावा ई-कॉमर्स, मार्केटिंग और पर्सनलाइज्ड कंटेंट के लिए जनरेटिव एआई से 3डी कंटेंट, इंजीनियरिंग सिमुलेशन, एडवांस एनालिटिक्स और हेल्थकेयर डायग्नोसिस जैसे सेक्टर भी शामिल रहे। बैठक के दौरान स्टार्टअप प्रतिनिधियों ने माना कि अब दुनिया में एआई इनोवेशन का केंद्र भारत की तरफ शिफ्ट हो रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने समाज में बदलाव लाने में एआई की भूमिका को अहम बताया। उन्होंने कहा कि इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट के जरिए भारत टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपनी वैश्विक भूमिका को और मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया के सामने एक ऐसा अनूठा मॉडल पेश करना चाहिए जो ‘मेड इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड’ की भावना पर आधारित हो। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमारे स्टार्टअप्स को वैश्विक स्तर पर किफायती और समावेशी एआई को बढ़ावा देना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्टार्टअप्स और एआई उद्यमी भारत के भविष्य के सह-निर्माता हैं। उन्होंने देश में इनोवेशन और बड़े पैमाने पर समाधान लागू करने की बड़ी क्षमता की ओर इशारा किया। उन्होंने यह भी कहा कि भारत पर दुनिया का भरोसा ही देश की सबसे बड़ी ताकत है। पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय एआई मॉडल नैतिक, निष्पक्ष, पारदर्शी और डेटा प्राइवेसी के सिद्धांतों पर आधारित होने चाहिए। प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि भारतीय एआई मॉडल को स्थानीय जरूरतों के मुताबिक अलग पहचान बनानी चाहिए और क्षेत्रीय भाषाओं व स्वदेशी कंटेंट को प्राथमिकता देनी चाहिए।

इस बैठक में अवतार, भारतजेन, फ्रैक्टल, GAN, GENLOOP, GNANI, IntelliHealth, Sarvam, Shodh AI, Socket AI, Tech Mahindra और Zenteiq जैसे एआई स्टार्टअप्स के सीईओ और प्रतिनिधि शामिल हुए। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री जितिन प्रसाद भी बैठक में मौजूद रहे।

Leave a Reply