प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को दिल्ली में आयोजित रायसीना डायलॉग 2020 में शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि दिल्ली में रायसीना संवाद 2020 में भाग लिया। वर्षों से, यह महत्वपूर्ण वैश्विक और रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक जीवंत मंच के रूप में उभरा है। मुझे उन नेताओं से मिलने का भी अवसर मिला जो देश के महान मित्र हैं।
Attended the @raisinadialogue in New Delhi. Over the years, this has emerged as a vibrant forum for discussing important global and strategic issues. I also had the opportunity to meet leaders who are great friends of our nation. pic.twitter.com/hlVk2RRXkw
— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2020
रायसीना डायलॉग के पांचवे संस्करण का आयोजन विदेश मंत्रालय और ऑर्ब्जवर रिसर्च फाउंडेशन संयुक्त रूप से कर रहे हैं। मंगलवार को रायसीना डायलॉग 2020 में सात पूर्व राष्ट्रप्रमुखों ने दुनिया के समक्ष मौजूद चुनौतियों पर अपने विचार पेश किए। रायसीना डायलॉग में करीब 100 देशों के 700 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। तीन दिन के इस संवाद में रूस, ऑस्ट्रेलिया, ईरान, मालदीव, दक्षिण अफ्रीका, एस्तोनिया, चेक गणराज्य, डेनमार्क, हंगरी, लातविया, उज्बेकिस्तान सहित 12 देशों के विदेश मंत्री और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि अपने विचार रखेंगे।
रायसीना संवाद के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न देशों के नेताओं से मुलाकात की। देखिए तस्वीरें-